इंडिया न्यूज, लखनऊ:
up Special train बिहार के लोगों के लिए एक राहत भरी खबर है। पूर्वोत्तर रेलवे ने एक छठ पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। योजना के तहत लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, खलीलाबाद और गोरखपुर में रहने वाले बिहार के लोगों के लिए गोरखपुर के रास्ते लखनऊ जंक्शन से दरभंगा तक छठ पूजा स्पेशल एक्सप्रेस चलाने की योजना तैयार की है।

यह ट्रेन दीपावली बाद पांच से 14 नवंबर तक रोजाना चलाई जाएगी। इस ट्रेन में सभी श्रेणी के यात्री सफर कर सकेंगे। समस्त कोच आरक्षित होंगे। कोविड प्रोटोकाल का पालन करना अनिवार्य होगा।

up Special train जल्द जारी होगा स्पेशल ट्रेन का टाइम टेबल

छठ पर्व में अधिकतर पूजा स्पेशल ट्रेनें दिल्ली और पंजाब से ही चल रही हैं। कुछ ट्रेनें मुंबई, अहमदाबाद और सिकंदराबाद से संचालित हो रही हैं। उत्तर प्रदेश और पूर्वांचल के लोगों को इन लंबी दूरी की ट्रेनों का कंफर्म टिकट नहीं मिल पा रहा। पूजा स्पेशल ट्रेनों की बुकिंग शुरू होने के बाद पलक झपकते सभी कंफर्म टिकट बुक हो जा रहे हैं। ऐसे में लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है।

दरअसल, कप्तानगंज से लगायत नरकटियागंज, बेतिया, मुजफ्फर और दरभंगा के लोग उत्तर प्रदेश व पूर्वांचल के विभिन्न क्षेत्रों में रहते हैं। जो पूरे वर्ष छठ का इंतजार करते हैं। इस पर्व में वह परिवार के साथ घर जाते हैं। बुधवार को छठ पूजा स्पेशल के रेकों का संयोजन और समय सारिणी घोषित कर दी जाएगी। अधिकारियों के बीच मंथन जारी है। गोरखपुर से चलने वाली स्पेशल ट्रेन का टाइम टेबल जल्द जारी होगा।

PM Modi Review Meeting Regarding Covid वैक्सीनेशन में तेजी लाएं

Connect With Us : Twitter Facebook