India News (इंडिया न्यूज़),UP Weather: प्रदेशभर में कड़ाके की सर्दी का कहर जारी है। जहां इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश में भी कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। बता दें कि आज सोमवार के दिन बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को पश्चिमी यूपी के आगरा, मैनपुरी आदि जिलों के साथ ही मंगलवार को बुंदेलखंड क्षेत्र में हल्की बूंदाबांदी के संकेत हैं। यह बारिश कुछ स्थानों पर अधिक भी हो सकती है। मंगलवार से प्रदेश में पूर्वी हवाओं के प्रभाव से रात के तापमान में तत्काल बढ़ोतरी होगी। 28 दिसंबर के बाद ठंड बढ़ेगी। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि फिलहाल पश्चिमी यूपी में हल्की बूंदाबांदी के बाद नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से क्रिसमस के बाद 26 से 28 दिसंबर के बीच कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। रविवार को प्रदेश में अयोध्या 6 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे ठंडा रहा। कानपुर में पारा 6.5 और मेरठ-मुजफ्फरनगर में 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, प्रयागराज में दिन का अधिकतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
कहासुनी के बाद तेज गति से दर्जनभर लोगों पर चढ़ा दी गाड़ी, 3 की मौके पर मौत
राजधानी में मौसम में बदलाव के संकेतों के बीच सोमवार रात से पारे में उछाल आएगा। पश्चिमी विक्षोभ और पुरवा हवाओं के असर से बादलों की आवाजाही के भी आसार हैं। क्रिसमस के बाद मौसम और खराब रहेगा। ऐसे मेंमौसम विभाग ने लोगो को अलर्ट रहने की संभावना जताई है।
UP News: शरारती तत्वों ने मंदिर के चबूतरे पर फोड़ा अंडा, पुलिस को ‘शरारती’ की सरगर्मी से तलाश
लखनऊ की हवा का हाल
राजधानी के छह वायु प्रदूषण मीटरों का आउटपुट लालबाग की हवा के साथ लाल, अलीगंज की हवा ऑक्सीजन श्रेणी में यानी स्वास्थ्य के लिए खराब पाया गया। इलेक्ट्रॉनिक्स नगर, बीबीयू, अलीगंज और तालकटोरा की हवा मध्यम श्रेणी में दर्ज की गई है।
सड़ने लगी है किडनी, कोने-कोने में जम गया है मैल? अनहोनी होने पहले हो जाएं सावधान, वरना होगा ऐसा हाल!