India News UP (इंडिया न्यूज़),UP Weather: यूपी में मौसम फिर बदल गया है। इधर मानसून के सक्रिय होते ही राजधानी लखनऊ समेत कई इलाकों में बारिश शुरू हो गई है। इस बीच मौसम विभाग का अनुमान है कि 10 सितंबर यानी आज से बारिश की रफ्तार बढ़ेगी। मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों में राज्य भर में भारी बारिश हो सकती है। इससे यूपीवासियों को उमस से राहत मिलेगी। इस बीच सोमवार को मध्य प्रदेश के लखनऊ और आसपास के इलाकों में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक बादलों का असर नोएडा और गाजियाबाद तक आसमान में दिखेगा। यहां छिटपुट बारिश भी हो सकती है। हालांकि लोगों को भारी बारिश शुरू होने की उम्मीद है। अब चिलचिलाती गर्मी लोगों को बेहाल कर रही है।

सोमवार को आएगी तापमान में गिरावट

मौसम विभाग के मुताबिक 9 सितंबर यानी आज यूपी के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में कुछ जगहों पर बारिश और आंधी आएगी। आज। इस दौरान राज्य के किसी भी हिस्से में भारी बारिश की संभावना नहीं है। मौसम विभाग के मुताबिक, यूपी के सदान बंदरगाह से लगे इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। प्रयागराज और बुन्देलखण्ड क्षेत्र में बारिश हो सकती है। लखनऊ में भी बारिश हो सकती है। ऐसे में सोमवार से तापमान में हल्की गिरावट देखी जा सकती है।

पश्चिमी इलाकों में कुछ जगहों पर भारी बारिश के आसार

अगर हम 10 सितंबर की बात करें तो मौसम विभाग ने इस दिन वर्षा में वृद्धि की संभावना का अनुमान लगाया है। मौसम विभाग के मुताबिक 10 सितंबर से यूपी में बारिश बढ़ेगी। इस दौरान पूर्वी और पश्चिमी यूपी के ज्यादातर इलाकों में बारिश और आंधी आ सकती है। इस दौरान पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। इसके परिणामस्वरूप आर्द्रता में कमी आ सकती है। इसी तरह 11 और 12 सितंबर को यूपी के पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में कुछ जगहों पर बारिश की संभावना है।

आज का दिन कैसा रहेगा? इस राशि के लोगों को मिलेगी खुशखबरी, जानें अपना Rashifal

क्यों मुसलमानों में शवों को दफनाने और हिंदूओं में जलाने की है परंपरा? सच्चाई जानकर उड़ जाएंगे होश