India News UP(इंडिया न्यूज),UP Weather: उत्तर प्रदेश में मॉनसून पर ब्रेक लग गया है। जिसकी वजह से प्रदेश में गर्मी का सितम बढ़ गया है। प्रदेश की राजधानी लखनऊ, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बरेली, संभल, रायबरेली, प्रतापगढ़ और प्रयागराज समेत कई जिलों में बेहद गर्म मौसम रहेगा। इसके कारण जनसंख्या की स्थिति दयनीय हो गयी है। वहीं, मौसम में अचानक बदलाव के कारण लोग जल्दी बीमार पड़ जाते हैं। ऐसे समय में सर्दी, बुखार, पेट दर्द और माइग्रेन की समस्या सामने आती है। इस बीच मौसम विभाग ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के 6-7 जिलों में फिर से हल्की बारिश की भविष्यवाणी की है।
कैसा रहेगा आज का मौसम
मौसम विज्ञान महानिदेशालय के मुताबिक, इस महीने की 23 तारीख को देश के पश्चिम और पूर्व-पश्चिम के कुछ हिस्सों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। हालांकि, इस दौरान यूपी के किसी भी हिस्से में भारी बारिश की आशंका नहीं है। सोमवार को जिन स्थानों पर बारिश होने की संभावना है उनमें ललितपुर, झांसी, हमीरपुर, महोबा, बांदा, चित्रकोट, काशांबी, प्रयागराज और जौनपुर शामिल हैं। साथ ही मौसम विभाग ने सोनभद्र, चंदौली, मिर्ज़ापुर, वाराणसी, संत रविदास नगर और ग़ाज़ीपुर जिलों में भी हल्की बारिश की संभावना जताई है।
Rajasthan IPS Transfer: सीएम भजनलाल का तबादला एक्सप्रेस, 22 IAS और 58 IPS अफसरों का हुआ ट्रांसफर
कैसा रहेगा कल का मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को दक्षिणी यूपी के 6-7 जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। इसके बाद, पूर्वी ऊपरी क्षेत्र में वर्षा में धीरे-धीरे वृद्धि होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनेगा जिससे पूर्वी प्रवाह बढ़ेगा और बारिश बढ़ने की उम्मीद है। 24 सितंबर की बात करें तो मंगलवार को पश्चिमी यूपी में पूर्वी यूपी के मुकाबले कम बारिश हो सकती है। इस दौरान पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर और पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है।
Whatsapp का ये नीला गोला हो जाएगा और भी मजेदार, फटाक से करेगा सारी परेशानियां हल