India News (इंडिया न्यूज),UP Weather: यूपी में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। कल शुक्रवार को यूपी के कई जिलों में बारिश का असर देखने को मिला। बृहस्पतिवार को भी यूपी में भारी बारिश हुई। बारिश के कारण बृहस्पतिवार को यूपी में अलग-अलग कारणों से 8 लोगों की मौत हो गई। इसी क्रम में आज भी मौसम विभाग की ओर से बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

कैसा रहेगा आज का मौसम?

मौसम विभाग की मानें तो पूर्वी यूपी के कई हिस्सों में आज गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। वहीं, पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर बहुत हल्की से बहुत हल्की बारिश हो सकती है। हालांकि, इस समय किसी भी हिस्से में भारी बारिश नहीं होगी। इसी तरह 30 सितंबर को पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर बहुत हल्की से हल्की बारिश होगी। इसके अलावा पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर बारिश और आंधी आ सकती है।

एलियंस से जुड़ी इस 3 घटनाओं की कहानी सुनकर दंग रह जाएंगे आप, जानिए कब-कब घटित हुआ?

बारिश के कारण पांच लोगों की मौत

शनिवार को लखनऊ समेत कई जिलों में भारी बारिश हुई। इसके अलावा बस्ती, कानपुर, बाराबंकी, अयोध्या, वाराणसी और गोरखपुर समेत कई इलाकों में भी बारिश हुई। शनिवार को बारिश के कारण पांच लोगों की मौत हो गई। इन स्थितियों के जवाब में, मौसम विज्ञान एजेंसी ने अगले दो दिनों के लिए चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को कुछ जगहों पर हल्की बारिश की आशंका है। इससे संभवतः यह और भी ठंडा हो जाएगा। सीज़न 1 सितंबर से शुरू होने की उम्मीद है।

नेपाल में बारिश ने मचाई तबाही, भीषण बाढ़ से 59 लोगों की मौत, 44 लापता, जानें अब क्या हैं हालात?