India News UP(इंडिया न्यूज),UP Weather: दीपावली के बाद उत्तर प्रदेश में मौसम में बदलाव देखा जा रहा है। प्रदेश के कई हिस्सों में ठंड की दस्तक के साथ कोहरा भी छाने लगा है। मंगलवार सुबह यूपी के कई जिलों में कोहरा इतना घना था कि वाहनों को लाइट जलाकर चलना पड़ा। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ेगी, और कुछ जिलों में हल्की बारिश भी हो सकती है। प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया है। आज से छठ पर्व शुरू हो रहा है, ऐसे में बारिश की संभावना को लेकर श्रद्धालुओं में चिंता बनी हुई है।

यूपी में घने कोहरे की संभावना

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, 5 नवंबर को पश्चिमी यूपी के कुछ इलाकों में सुबह हल्की धुंध और पूर्वी यूपी में घने कोहरे की संभावना है। हालांकि, दोनों क्षेत्रों में मौसम साफ रहने के आसार हैं और अधिकतर जगहों पर मौसम शुष्क रहेगा। इस दौरान न्यूनतम तापमान 15 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया जा रहा है, जबकि अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज हो रही है।

Rajasthan AQI Today: सावधान! इन 4 जिलों में जहरीली हुई हवा, लोगों को पड़ सकता है भारी

सुबह और रात में पड़ रही ठंड़

वहीं, 6 नवंबर को भी प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में मौसम साफ रहने की उम्मीद है। हालांकि, सुबह के वक्त पश्चिमी यूपी में हल्की धुंध और पूर्वी यूपी में मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है। नोएडा और गाजियाबाद सहित दिल्ली-एनसीआर के क्षेत्रों में भी मौसम में ठंडक बढ़ गई है। दिन के समय धूप निकलने से हल्की गर्मी महसूस हो रही है, लेकिन सुबह और रात के वक्त ठंडक का एहसास बढ़ रहा है।

लोगों को हो रही ठिठुरन

दिल्ली-एनसीआर में भी तापमान में कमी दर्ज की गई है, और आने वाले दिनों में भी आसमान साफ रहने के साथ सुबह-शाम हल्के कोहरे या स्मॉग के छाए रहने की संभावना है। मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिनों में ठंड बढ़ेगी, जिससे प्रदेश के लोगों को ठिठुरन का एहसास होने लगेगा।

MP News: सतर्कता जागरुकता सप्ताह का आयोजन, महिलाएं और विद्यार्थी भी हुए शामिल