India News UP(इंडिया न्यूज़),UP Weather: अक्टूबर के महीने में तापमान हैरान करने वाला है। इस समय यूपी के कई जिलों में भीषण गर्मी पड़ रही है। हर साल इस महीनें में हल्की ठंड का अहसास होने लगता था। लेकिन अब भी यूपी में गर्मी ने लोगों को परेशान किया हुआ है। शुक्रवार को भी यूपी में तेज चिलचिलाती धूप ने लोगों को परेशान किया।

इन जिलों में हो सकती है बारिश

आज यूपी के कुछ जिलों में हल्की बारिश होने के आसार है। वहीं 6 से 9 अक्टूबर को आसमान साफ रहने का अनुमान है। दो-तीन दिन प्रदेश के उत्तरी पूर्वी हिस्सों सहित कुशीनगर, महराजगंज, गोरखपुर, देवरिया आदि में छिटपुट बूंदाबांदी होने की संभावना है। हालांकि इस वक्त यूपी में मौसम शुष्क रहने के आसार है।

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में मौसम का बदला मिजाज, बारिश के आसार, जानें अपने शहर का हाल

6 अक्टूबर को कैसा रहेगा मौसम?

पिछले 24 घंटों में यूपी के कुछ जिलों में बूंदा-बांदी देखने को मिली। 6 अक्टूबर को यूपी में मौसम शुष्क रहने की संभावना है, कोई चेतावनी नहीं। मौसम विभाग के मुताबिक, 7 अक्टूबर को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में अलग-अलग जगहों पर बहुत हल्की से हल्की बारिश हो सकती है। इसी तरह, 8 अक्टूबर को पश्चिम-पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर बहुत हल्की से हल्की बारिश हो सकती है। पिछले 24 घंटों में आगरा में अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पिछले 24 घंटों में मुजफ्फरनगर में न्यूनतम तापमान 21.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Uttarakhand Bus Accident: 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी बारातियों से भरी बस, दर्जनों लोगों की मौके पर मौत