India News UP (इंडिया न्यूज़),UP Weather: सितंबर में नया सिस्टम सक्रिय होते ही यूपी में मौसम बदल जाएगा। इस दौरान कुछ इलाकों में मध्यम से भारी बारिश का अनुमान है। बारिश के बाद भी दिल्ली (एनसीआर) के निवासियों के लिए उमस और गर्मी परेशानी बनी हुई है।  मौसम सेवा के अनुसार, शनिवार और रविवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और धूप रहेगी। शुक्रवार को भी मौसम ऐसा ही था। कहीं भारी तो कहीं मध्यम वर्षा होगी।  आइए जानते हैं यूपी में कैसा रहेगा मौसम का हाल।

आज यूपी में होगी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक 31 अगस्त को यूपी में अलग-अलग जगहों पर गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने कहा है कि 2 और 3 सितंबर को हल्की बारिश की संभावना है। पश्चिमी यूपी में कई जगहों पर बारिश और आंधी आएगी। 2 सितंबर को फिर से हल्की से मध्यम बारिश की पीली चेतावनी जारी की गई। आसमान में काले बादल छाये रहेंगे। 3 और 4 सितंबर को हल्की बारिश और बादल छाए रहने की संभावना है।

उत्तराखंड के कुछ इलाकों में हल्की बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में शनिवार को बादल छाए रहेंगे और धूप खिली रहेगी।  रविवार को भी मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा।  2 और 3 सितंबर को यूपी और उत्तराखंड के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है।

Saturday Bank Holiday: महीने का पांचवां शनिवार आज, जानें 31 अगस्त को बैंक खुले रहेंगे या बंद

सालों बाद स्क्रीन पर लौटीं Anushka Sharma, विराट के फैंस को पसंद आया भाभी का ‘देसी लुक’