India News (इंडिया न्यूज),UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में ठंड पूरी तरह विदा हो चुकी है, लेकिन अब मौसम का मिजाज अचानक बदलने लगा है। प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में जहां तेज धूप से गर्मी का एहसास हो रहा है, वहीं कुछ जिलों में बादलों की आवाजाही जारी है। मौसम विभाग के अनुसार, 22 और 23 मार्च को पश्चिमी यूपी में आसमान साफ रहेगा, जबकि पूर्वी यूपी के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं, जिससे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

कहां-कहां होगी बारिश, कहां गिरेगी बिजली

up weather alert, vedar आज मौसम, noida weather forecast 30 days,। वहीं, पश्चिमी यूपी में मौसम साफ रहेगा और दिन में तेज धूप के साथ गर्मी महसूस की जाएगी।

Petrol Diesel Price Today: कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बावजूद लोगों को नहीं मिली राहत, यहां जानें आपके शहर में क्या है भाव?

कानपुर रहा सबसे गर्म, नजीबाबाद सबसे ठंडा

शुक्रवार को प्रदेश में सबसे गर्म जिला कानपुर रहा, जहां अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, नजीबाबाद में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो यूपी का सबसे ठंडा क्षेत्र रहा। लखनऊ स्थित अमौसी मौसम केंद्र के मुताबिक, बीते 24 घंटों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है।

24 मार्च से फिर बदलेगा मौसम

बीएचयू के मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले 24 घंटों तक पूर्वी उत्तर प्रदेश के 10 जिलों में बारिश और तेज हवाओं का असर बना रहेगा। इसके बाद 24 मार्च को एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जो हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करेगा। इससे प्रदेश में हल्के से मध्यम स्तर की बारिश देखने को मिल सकती है। उत्तर प्रदेश में मौसम के इस उतार-चढ़ाव से लोग परेशान हो सकते हैं, लेकिन किसानों के लिए यह बारिश फायदेमंद साबित हो सकती है। हालांकि, आकाशीय बिजली और तेज हवाओं के खतरे को देखते हुए सतर्कता बरतने की जरूरत है।

Delhi Weather Today: दिल्ली-NCR में बदलने वाला है मौसम का मिजाज! इस दिन से तापमान में आएगी गिरावट, IMD ने दी चेतावनी