India News (इंडिया न्यूज), UP Weather update: देशभर में लगातार मौसम अपने मिजाज बदल रहा है। उत्तर प्रदेश में रात में ठंड बढ़ने का सिलसिला जारी है। दिन के वक्त लोगों को तेज धूप से हल्की गर्मी का एहसास हो रहा है तो शाम के वक्त ठंड से कंपकपी छूट रही है। न्यूनतम तापमान में गिरावट आ रही है।
30 जनवरी तक साफ रहेगा मौसम
लेकिन, अधिकतम तापमान में कोई परिवर्तन न होने से दिन का मौसम एक जैसा बना हुआ है। दोपहर में तेज धूप निकल रही है और आने वाले दिनों में यूपी में बारिश की संभावना नहीं है। 30 जनवरी तक प्रदेश में मौसम साफ रहने वाला है। मौसम विभाग के मुताबिक, 1 फरवरी से फिर से मौसम में बदलाव हो सकता है। बस्ती, महराजगंज और सिद्धार्थनगर समेत कई जिलों में घना कोहरा छाने का अनुमान है।
आज कैसा रहेगा मौसम
IMD की रिपोर्ट के मुताबिक, आज प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में मौसम साफ रहने की संभावना है। इस दौरान दोनों हिस्सों में तराई क्षेत्र में कुछ स्थानों पर घना कोहरा छाने की संभावना है। कोहरे को को लेकर मौसम विभाग की तरफ से कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। एक के बाद एक दो पश्चिमी विक्षोभ हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करेंगे, जिसका असर यूपी में भी देखने को मिलेगा।
2 फरवरी से पश्चिमी विक्षोभ करना होगा सामना
मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि आने वाले 2 दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिल सकती है। पहला पश्चिमी विक्षोभ 29 जनवरी को और दूसरा पश्चिमी विक्षोभ 1 फरवरी को हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करेगा।
Bihar Weather Update: सावधान! नहीं थम रहा घने कोहरे और ठंड का कहर, जानें कब मिलेगी राहत?
छाएगा घना कोहरा
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, आज देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, संत कबीर नगर, बस्ती, महराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा और बलरामपुर जिलों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। इसके साथ ही बहराइच, लखीमपुर खीरी, श्रावस्ती, सीतापुर, बिजनौर और मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और उसके आसपास के इलाकों में भी घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।