India News (इंडिया न्यूज), UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में आज आसमान साफ रहे वाला है, लेकिन तेज हवाएं लोगों को परेशान कर सकती हैं। साथ ही सर्द हवा के बावजूद धूप इतनी तेज थी कि लखनऊ में 2021 के बाद से जनवरी का सबसे गर्म दिन रिकॉर्ड किया गया। IMD के मुताबिक मंगलवार शाम तक तेज हवाओं का सिलसिला जारी रह सकता है। पछुआ हवाओं में बढ़ोतरी के कारण पिछले कुछ दिनों में यूपी से होकर गुजर रहा पश्चिमी विक्षोभ है। 22 जनवरी को भी एक पश्चिमी विक्षोभ यूपी से होकर गुजरेगा।
कड़ाके की ठंड नही ले रही थमने का नाम! दिल्ली में फिर हो सकती है बारिश, जानें वेदर अपडेट
24 जनवरी से बढ़ेगा कोहरा
IMD की रिपोर्ट के अनुसार, 22 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ यूपी से गुजरेगा। इसके चलते लखनऊ या आसपास के इलाकों में बारिश हो सकती है। बादलों की आवाजाही रहेगी, जिसकी वजह से 24 जनवरी से एक बार फिर से कोहरा बढ़ेगा और साथ ही पारा भी गिरेगा। IMD के अनुसार तेज हवाओं ने सतह पर जमी कोहरे की परत को हटा दिया। ऐसे में धरती पर तेज धूप पड़ने लगी, जिससे तापमान में बढ़ोतरी हुई।
अमेठी ठंड का सितम जारी
अमेठी में मंगलवार की सुबह कोहरे में कमी देखी गई। वही बर्फीली हवाओं ने लोगों की परेशानी को बढ़ाने का काम कर रही हैं। हालांकि सुबह शाम की ठंड बरकरार है, लेकिन दिन में धूप निकलने से लोगों को राहत देखने को मिल रही है। ऐसे में टेंपरेचर काम ज्यादा होने से लोगों के सेहत पर भी असर देखने को मिल रहा है। लोगों को सर्दी जुकाम हो रहा है, जिसकी वजह से लोग अस्पतालों का रुख कर रहे हैं। मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों मे बूंदाबांदी के चलते सर्दी से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है। ऐसे में लोगों से यही अपील की घर से बाहर निकले तो गर्म कपड़े पहन कर निकले।
कोहरे व धुंध में फंसी ट्रेनें
कोहरे व धुंध के चलते कानपुर सेंट्रल व गोविंदपुरी स्टेशनों से होकर आने वाली 47 ट्रेनें देरी से आईं। इनमें से अधिकांश ट्रेनें दिल्ली-हावड़ा रूट की थीं। देरी से परेशान 742 यात्रियों ने टिकट वापस किए और 71 यात्रियों को कनेक्टिंग रिजर्वेशन सुविधा वाली दूसरी ट्रेनों में यात्रा करने की अनुमति दी गई। निदेशक का कहना है कि ठंड कम होने के बाद हृदय संबंधी मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। चेस्ट अस्पताल में तीन सौ से अधिक मरीज फेफड़े, दमा और सांस संबंधी समस्याओं को लेकर आए। 10 मरीज निमोनिया, दमा और सांस संबंधी समस्याओं को लेकर भर्ती हुए। हैलट में 12 मरीज ब्रेन हेमरेज के साथ भर्ती हुए। उर्सुला और हैलट की ओपीडी में सर्दी, खांसी, जुकाम और बुखार से पीड़ित मरीजों की भीड़ रही।