India News (इंडिया न्यूज), UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में अगले एक हफ्ते तक ठंड से राहत न मिलने की कोई उम्मीद दिखाई नहीं दे रही है। बीते शुक्रवार को पश्चिमी और पूर्वी यूपी समेत 55 जिलों में तेज पछुआ हवाएं चलने और घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया गया था। इस दौरान कुछ स्थानों पर बारिश की भी संभावना जताई थी। दिन के तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने का अनुमान है।
IMD की रिपोर्ट के मुताबिक, 18, 19 और 20 जनवरी को प्रदेश के दोनों हिस्सों में मौसम शुष्क रह सकता है। अगले सप्ताह एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है, जिसके चलते 21 और 22 जनवरी को पश्चिमी UP में कुछ स्थानों पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। इस दौरान देर रात और सुबह के समय दोनों हिस्सों में हल्का से मध्यम कोहरा रहने वाला है।
देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराईच और लखीमपुर खीरी जिलों में मौसम विभाग ने घना कोहरा रहने की संभावना जताई है। पश्चिमी UP में कुछ स्थानों पर आंधी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है। जालौन, आगरा, झाँसी, ललितपुर, फिरोजाबाद, हमीरपुर, औरैया, बदायूं, महोबा, बुलन्दशहर, अलीगढ, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, मैनपुरी और इटावा में तेज हवाओं के साथ बारिश, ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
लखनऊ, कानपुर, आगरा, गोरखपुर, वाराणसी, मेरठ, झाँसी, बरेली, मुरादाबाद और इलाहाबाद शामिल हैं। इन शहरों में IMD ने तापमान गिरने और शीतलहर चलने की आशंका जताई है। प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, बागपत, मेरठ, अम्बेडकर नगर, गाजियाबाद, हापुड, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर और इसके आसपास के इलाकों में घना कोहरा रहने की संभावना है।
India News (इंडिया न्यूज), UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली से एक अनोखा मामला सामने…
Mauni Amavasya 2025: मौनी अमावस्या को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। इस दिन स्नान और…
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन की सहयोगी जनता दल बुराड़ी…
India News (इंडिया न्यूज), Mahakaleshwar Temple: मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),MahaKumbh Special Train: महाकुंभ मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को…
खबरों के मुताबिक इम्तियाज रशीद कुरैशी ने कोर्ट की अवमानना याचिका में जिला प्रशासन, लाहौर…