India News (इंडिया न्यूज), UP Weather Update: भारत में ठंड का कहर लगातार जारी है। पहाड़ी और मैदानी इलाकों में भी मौसम तेजी के साथ बदला रहा है। इसका असर यूपी समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में देखने को मिल रहा है। उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने 5 दिनों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं, कई जिलों में शीतलहर को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा राज्य के कई जिलों में बारिश की भी संभावना जताई है।
मकर संक्रांति के बाद भी MP में बढ़ी ठंड, कोहरे और सर्द हवाओं ने किया असर
IMD ने यूपी में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। 19 जनवरी से लेकर 23 जनवरी के बीच लगातार बारिश की स्थिति बनी रहेगी। इस दौरान सुबह और रात घना कोहरा भी देखने को मिल सकता है। मगर पिछले 2 दिन से कई जिलों में धूप खिली हुई है, लेकिन इसके बाद भी शीतलहर से मौसम में ठंड का अहसास कम नहीं हुआ है। UP के जिन जिलों में 19 जनवरी को घना कोहरा छाया रहेगा।
IMD के अनुसार, लखनऊ, कानपुर, झांसी, जौनपुर, गोरखपुर, मुरादाबाद, सीतापुर, आगरा, अलीगढ, वाराणसी, प्रयागराज, फतेहपुर, चित्रकूट, बस्ती, बहराईच, ललितपुर, बांदा, उन्नाव, शाहजहांपुर, मेरठ, देवरिया, लखनऊ, बिजनोर, रामपुर, हरदोई, गाजियाबाद, हापुड, बागपत और मुजफ्फरनगर में बारिश की संभावना हैं।
मौसम विभाग ने 2-3 दिन बाद झांसी, मथुरा, आगरा, जालौन, बदायूं, महोबा, बुलंदशहर, हाथरस, कासगंज, एटा, मैनपुरी, इटावा, औरैया, अलीगढ़, ललितपुर, फिरोजाबाद और हमीरपुर में बारिश,तेज हवा के साथ ओले गिरने की संभावना जताई है।
रायबरेली में ठंड और कोहरे का असर बीते तीन-चार दिनों से चरम पर है, जिसकी वजह से लोगों का जनजीवन काफी प्रभावित हो रहा है। सड़कों पर लोगों भी काफी कम नजर आ रहे हैं। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, आज सुबह का तापमान 9 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया है। इसी के साथ जिले में लगातार शीतलहर का प्रकोप जारी है।
Crime News: अलवर के बहरोड़ में शुक्रवार रात 4 लोगों ने हाईवे स्थित एक मेडिकल…
India News(इंडिया न्यूज),Ghaziabad Loni Fire: गाजियाबाद के लोनी इलाके में रविवार सुबह कंचन पार्क कॉलोनी…
योल को उइवांग स्थित डिटेंशन सेंटर से एक नीली वेन में भारी सुरक्षा के साथ…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan news: सूर्यनगरी जोधपुर की गलियों में पाकिस्तान से आया एक…
India News (इंडिया न्यूज), Kalindi Kunj Road: अगर आप रोजाना काम के सिलसिले में दिल्ली…
India News(इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कार…