India News UP(इंडिया न्यूज़),UP Weather: उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज फिर एख बार बदल गया है। पिछले कई दिनों से प्रदेश में मौसम बदला हुआ है। इन दिनों यूपी में रात को ठंड महशूश हो रही है। वहीं दिन के समय में प्रदेश के कई जिलों में परिवर्तन देखने को मिला है। लेकिन पूरे प्रदेश में इन दिनों तापमान 30 डिग्री के नीचे रहा है। हालांकि तराई बेल्ट में कोहरे देखने को मिल रहा है।
धीरे-धीरे छा रही कोहरे की चादर
यूपी में धीरे-धीरे ठंड और कोहरा बढ़ता जा रहा है, हालांकि अभी ठंड ज्यादा तीव्र नहीं हुई है और मौसम सुहावना बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना है। मौसम विभाग की मानें तो यूपी के कुछ जिलों में इस बार ठंड परेशान कर सकती है। हालांकि अभी सभी जिलों में सामान्य ठंड है।
अधिकतर हिस्सों में रहेगा मौसम साफ
9 नवंबर को पश्चिमी और पूर्वी यूपी के अधिकतर हिस्सों में मौसम साफ रहेगा। सुबह के समय पश्चिमी यूपी के तराई क्षेत्रों और पूर्वी यूपी में हल्के से मध्यम कोहरे की संभावना है। इसी तरह, 10 से 12 नवंबर तक भी पश्चिमी यूपी के तराई क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्का से मध्यम कोहरा छा सकता है, जबकि पूर्वी हिस्सों में भी हल्के कोहरे के आसार हैं। इस दौरान बारिश और बादल गरजने की संभावना नहीं है।
पहाड़ों पर मौसम के बदलते रंग! सताने लगा बारिश-बर्फबारी और कोहरा; जानें आज कैसा रहेगा वेदर
कहां कितना रहा तापमान?
13 और 14 नवंबर को पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा, और पश्चिमी व पूर्वी हिस्सों में सुबह के समय हल्की धुंध छाने की संभावना है। तापमान की बात करें तो मुजफ्फरनगर में न्यूनतम तापमान 16.7℃, नजीबाबाद में 17.5℃ और अयोध्या में 17℃ रिकॉर्ड किया गया है। वहीं, अधिकतम तापमान बुलंदशहर में 28℃, मेरठ में 29.7℃ और मुरादाबाद में 29.5℃ दर्ज किया गया है।
UP Road Accident: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर ट्रक से टकराई बस, 5 लोगों की मौत, कई घायल