India News (इंडिया न्यूज), UP Weather: उत्तर प्रदेश में इस समय मौसम लगातार बदल रहा है। जानकारी के मुताबिक, कभी पुरवाई तो कभी पछुआ हवाओं के चलते प्रदेश में सर्दी आंखमिचौली का खेल खेल रही है। बता दें, पौष माह की सर्दियां अभी पूरी तरह शुरू भी नहीं हुई हैं कि अब 26 से 28 दिसंबर के बीच प्रदेश में बारिश की संभावना जताई गई है।
Bihar Weather: मौसम लेगा जल्द ही करवट, इस दिन होगी जमकर बारिश, IMD का अलर्ट जारी
मौसम विभाग का पूर्वानुमान
रिपोर्ट के अनुसार, लखनऊ के आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि अगले 48 घंटों के दौरान पहले पछुआ और फिर 23 दिसंबर से पुरवाई हवाएं चलेंगी। ऐसे में,पछुआ हवाओं के प्रभाव से प्रदेश में रात के तापमान में 1 डिग्री तक गिरावट देखने को मिलेगी। 26 से 28 दिसंबर के बीच प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके साथ-साथ बारिश के बाद 28 दिसंबर से तापमान में दोबारा गिरावट शुरू हो जाएगी। शुक्रवार को प्रदेश में अधिकतम तापमान बहराइच में 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो प्रदेश में सबसे अधिक रहा। दूसरी तरफ, प्रयागराज में 26.6 डिग्री और चुर्क में 26.4 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा।
सर्दी और बारिश की तैयारी करें
जानकारी के लिए बता दें, मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में बारिश और ठंड बढ़ने की संभावना जताई है। ऐसे में लोगों को सलाह दी गई है कि वे गर्म कपड़ों का इस्तेमाल करें और मौसम के बदलाव के अनुसार अपनी दिनचर्या में बदलाव करें। बता दें, बुलंदशहर में 6 डिग्री और अमेठी में 6.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।
Delhi Weather Report: दिल्ली में कड़ाके की ठंड कहर जारी! बारिश का अलर्ट और प्रदूषण का भी बढ़ा स्तर