इंडिया न्यूज, लखनऊ:
उत्तर प्रदेश सरकार के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उपेंद्र तिवारी (Upendra Tiwari) अपने बयानों से हमेशा से ही चर्चा में रहे हैं। आज उत्तर प्रदेश के उरई में उन्होंने महंगाई और पेट्रोल, डीजल के बढ़ते दाम को लेकर बेतुका बयान देने से एक बार फिर चर्चा मेंं आ गए हैं। उपेंद्र ने कहा है कि ‘मुट्ठी भर लोग ही चार पहिया वाहनों का उपयोग करते हैं और उन्हें पेट्रोल की आवश्यकता होती है। 95 पर्सेंट लोगों को पेट्रोल की आवश्यकता नहीं होती है। लोगों को 100 करोड़ से अधिक वैक्सीन की खुराक मुफ्त में दी गई। यदि आप (ईंधन की कीमत) की प्रति व्यक्ति आय से तुलना करते हैं, तो कीमतें अभी बहुत कम हैं।’

पूछताछ के बाद एनसीबी दफ्तर से निकलीं Ananya Panday, शुक्रवार को फिर होना होगा हाजिर

बुंदेलखंड के दौरे पर Upendra Tiwari ने दिया बयान

खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उपेंद्र तिवारी इन दिनों बुंदेलखंड के दौरे पर हैं। बांदा और अन्य जिलों में प्रवास के बाद वह गुरुवार को जालौन जिले में अमृत महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। उपेंद्र तिवारी (Upendra Tiwari)  ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि “विपक्ष मुद्दाविहीन है।” उन्होंने समाजवादी पार्टी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि “इस पार्टी ने युवाओं के लिए कुछ भी नहीं किया है।”

उपेंद्र ने योगी सरकार और केंद्र की मोदी सरकार की तारीफ करते हुए कहा है कि “2014 के पहले का आंकड़ा निकाल लें और अब के आंकड़े से उसकी तुलना करें तो देखेंगे की प्रति व्यक्ति आए दोगुना से भी ज्यादा बढ़ी हुई है। पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों पर कहा कि चंद लोग हैं जो चार पहिया वाहनों का प्रयोग करते हैं। देश में 95 प्रतिशत लोग ऐसे हैं जिनको पेट्रोल की आवश्यकता नहीं है।”

आगे उपेंद्र तिवारी (Upendra Tiwari) ने कहा है कि “आज सौ करोड़ लोगों से ऊपर सरकार ने मुफ्त में वैक्सीन दिया। कोरोना में फ्री में इलाज दिया। घर-घर में दवाइयां बांटी जा रही हैं। मुफ्त में दवाई, मुफ्त में पढ़ाई, मुफ्त में सिंचाई और मुफ्त में कढ़ाई, मुफ्त में सरकार ने सारा दिया है। इस हिसाब से अन्य राज्यों की तुलना करेंगे तो उत्तर प्रदेश में और देश में अभी बहुत कम मूल्य बढ़े हैं।”

Read More : Priyanka Gandhi Announced: प्रियंका का बड़ा ऐलान, जीते तो लड़कियों को स्मार्ट फोन और ई-स्कूटी देंगे

Connect With Us: Twitter Facebook