India News (इंडिया न्यूज), UPPSC PCS: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की पीसीएस प्री परीक्षा आज, रविवार को पूरे प्रदेश में आयोजित की जा रही है। जानकारी के मुताबिक, यह परीक्षा 75 जिलों के 1331 केंद्रों पर दो शिफ्टों में हो रही है। इस बार करीब 5,76,154 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। आयोग ने पहले ही एडमिट कार्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए थे।

Sambhal News: संभल के मकानों-दुकानों पर सरकार का बुलडोजर एक्शन! सांसद-विधायक के बाद अब पूर्व जिलाध्यक्ष निशाने पर

परीक्षा के समय और शिफ्ट

ऐसे में, परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की जा रही है। पहली शिफ्ट सुबह 9:30 से 11:30 तक होगी, जिसमें सामान्य अध्ययन (GS) का पेपर होगा। जानकारी के लिए बता दें, दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 से 4:30 तक होगी, जिसमें CSET का पेपर होगा। परीक्षा केंद्रों पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। बता दें, हर परीक्षा केंद्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट, डिप्टी एसपी रैंक के अधिकारी और पुलिस बल तैनात हैं। प्रश्न पत्र डिजिटल लॉकर के जरिए परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाए गए हैं। इसके साथ ही, अभ्यर्थियों की पहचान आयरिश स्कैनिंग के माध्यम से की जा रही है। बताया गया है कि, परीक्षा को लेकर हाल ही में प्रयागराज में छात्रों ने आंदोलन किया था। आयोग ने छात्रों की मांगों को मानते हुए परीक्षा से जुड़ी समस्याओं का समाधान किया।

हर साल लाखों अभ्यर्थी बैठते हैं परीक्षा

दूसरी तरफ, पीसीएस प्री परीक्षा प्रदेश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक है। हर साल लाखों छात्र इसमें शामिल होते हैं। सभी गतिविधियों पर ध्यान दिया जा रहा है। इसके साथ-साथ इस बार भी परीक्षा को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। हालांकि, आरओ-एआरओ परीक्षा के लिए एक समिति का गठन किया गया है।

Delhi Bomb Threat: स्कूलों को बम धमकी देने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई! LG ने सख्त निर्देश किए जारी