India News UP(इंडिया न्यूज),UPPSC Protest: यूपी स्थित प्रयागराज में यूपी लोकसेवा आयोग के विरोध में चल रहे प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों को जबरन हटाने के आरोपों के बीच डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान सामने आया है। उन्होंने समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव का नाम लेकर कई बड़े दावे किए हैं।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने लिखा, यूपी की बीजेपी सरकार युवाओं के उज्जवल भविष्य के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। हमारी प्राथमिकता है कि सभी प्रतियोगी परीक्षाएं पारदर्शी व निष्पक्ष हों। मानकीकरण की समस्या का समाधान किया जाए, जिससे हर योग्य प्रत्याशी को उसका हक मिले।
सूप बोले तो बोले, चलनी भी बोले जिसमें बहत्तर छेद हैं- डिप्टी सीएम
अपनी बात को जारी रखते हुए डिप्टी सीएम ने लिखा ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव अपने कार्यकाल के काले कारनामे भूलकर राजनीतिक फायदे के लिए छात्रों की भावनाओं का राजनीतिकरण करने मे लगे हैं। डिप्टी सीएम ने कहा “सूप बोले तो बोले, चलनी भी बोले जिसमें बहत्तर छेद हैं।” आंदोलन कू आड़ में माहौल बिगाड़ने के प्रयाश में समझदार प्रतियोगी छात्र अच्छे से समझते हैं। इस रुख के साथ सपा का “समाप्तवादी पार्टी” बनना निश्चित है।
अकेला पाकर वृद्ध महिला के साथ युवक करने लगा घिनौनी हरकत, जब पहुंची घर बहू तो फटी रह गई आंखे
समन्वय स्थापित कर समाधान निकालेंगे- डिप्टी सीएम
इसके आगे उन्होंने लिखा कि मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में बीजेपी सरकार छात्रों की समस्याओं का समाधान निकालने के लिए बातचीत के जरिए हर संभव कोशिश की जा रही है। हम युवाओं की आकांक्षाओं को पूरा करने के प्रति दृढ़ हैं, और सक्षम अधिकारी छात्रों के साथ समन्वय स्थापित कर समाधान निकालेंगे। युवा प्रदेश का भविष्य हैं और बीजेपी उनकी हर आकांक्षा के साथ मजबूती के साथ खड़ी है।
UP Weather: सावधान! इस दिन से यूपी में ठंड मचाएगी आफत, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी