India News (इंडिया न्यूज), UPSESSB Recruitment Exam: उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग (UPSESSB) ने असिस्टेंट प्रोफेसर, टीजीटी और पीजीटी भर्ती परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया है। आयोग ने यह फैसला महाकुंभ 2025 और अभ्यर्थियों के प्रत्यावेदन के आधार पर लिया है। असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा अब 16 और 17 अप्रैल 2025 को होगी।
मुस्लिम युवक से शादी करने के लिए हिंदू युवती ने उठाया ऐसा कदम, मां हुई बेहोश, बोली- मेरी बेटी…
पहले असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा किसी और तारीख को निर्धारित थी, लेकिन अब इसे पुनर्निर्धारित कर दिया गया है। प्रशिक्षित स्नातक (TGT) भर्ती परीक्षा अब 14 और 15 मई 2025 को होगी। यह परीक्षा उन अभ्यर्थियों के लिए है, जिन्होंने टीजीटी पदों के लिए आवेदन किया है। वहीं, लेक्चरर (PGT) भर्ती परीक्षा अब 20 और 21 जून 2025 को होगी। पहले घोषित तिथियों की तुलना में इसमें बदलाव किया गया है।
उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के परीक्षा नियंत्रक ने इस बदलाव के संबंध में प्रेस विज्ञप्ति जारी की है। इसमें आयोग ने महाकुंभ 2025 और अभ्यर्थियों के सुझावों को ध्यान में रखते हुए ये तिथियां तय की हैं। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे अधिक जानकारी के लिए समय-समय पर आयोग की आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें।