इंडिया न्यूज, हरिद्वार:
पुलिस ने बाबा रामदेव की फोटो का इस्तेमाल कर ताकत की नकली दवा और तेल बेचने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर कुंदन सिंह राणा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इस गिरोह का पर्दाफाश किया है। आरोपियों की पहचान आकाश शर्मा व सतीश निवासी सिकंदरा आगरा के तौर पर हुई है। दोनों आरोपियों को आगरा से गिरफ्तार कर हरिद्वार लाया गया है।
पूछताछ में पता चला है कि बाबा रामदेव की फोटो लगाकर विज्ञापन अश्लील व पोर्न साइट पर चलाकर दवाई और तेल की आनलाइन बुकिंग की जाती थी। विश्वास जीतने के लिए दवाइयों पर बाबा रामदेव का फोटो इस्तेमाल किया जाता था।
जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले पतंजलि योगपीठ के प्रतिनिधि राजू वर्मा ने बहादराबाद थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी जिसमें बताया गया था कि अश्लील वेबसाइट पर बाबा रामदेव की फोटो वाला फर्जी विज्ञापन चलाया जा रहा है। इस दौरान आईटी एक्ट में मुकदमा होने के चलते मामले की जांच रानीपुर कोतवाल कुंदन सिंह राणा को सौंपी गई थी।
Also Read : फिनो पेमेंट्स बैंक ने निवेशकों को किया निराश, हर शेयर मैं इतने का हुआ घाटा
Connect With Us : Twitter Facebook