India News,(इंडिया न्यूज),Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh)के मुरादाबाद-संभल रोड से एक दिल दहलानी वाली खबर सामने आ रही है। जहां मुरादाबाद के मैनाठेर क्षेत्र में तेज रफ्तार डीसीएम सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली में जा घुसी। जहां हादसे में डीसीएम में सवार धर्मेंद्र (25), भूपेंद्र (25), विजय (22) और सूखा (17) की मौके पर हीं मौत हो गई। बता दें कि, चारो मृतक एक ही गांव क मुबारिजपुर गांव निवासी थे।
मिली जानकारी के अनुसार ये घचना गुरुवार दोपहर करीब डेढ़ बजे हुआ। जिसके बाद आसपास मौजूद लोगों ने बताया कि ईंटों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पहिये में पंक्चर होने के कारण सड़क किनारे खड़ी थी। वहां से गुजरती डीसीएम की रफ्तार तेज थी और एकाएक वह ट्रॉली के पिछले हिस्से से जा टकराई। तेज टक्कर के कारण डीसीएम के परखच्चे उड़ गए। भीतर मौजूद लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद निकाला जा सका।
बता कि, पुलिस ने डीसीएम चालक समेत सभी डीसीएम सवारोंं को अस्पताल भेजा, जहां चारों को मृत घोषित कर दिया गया। घायल चालक संजय और सवारी की तरह बैठे जसवीर को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। इसके साथ पुलिस ने बताया कि आगरा के एत्माद्दौला निवासी चालक संजय डीसीएम लेकर आगरा से रामपुर के स्वार जा रहा था। पानी की टंकी पर मजदूरी करने जा रहा धर्मेंद्र, उसका चचेेरा भाई सूखा, फुफेरा भाई भूपेंद्र, विजय और हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र के नया गांव निवासी जसवीर यात्री के रूप में डीसीएम में सवार हो गए थे।
ये भी पढ़े
Durga-2 Laser Weapon: भारतीय रक्षा अनुसंधान संगठन (डीआरडीओ) बहुत जल्द भारत में बने लेजर हथियार…
India News (इंडिया न्यूज़),Dr Ambedkar Samman Scholarship Scheme: दिल्ली में अगले कुछ महीनों में विधानसभा…
बाराबंकी से हादसे की दास्तां India News (इंडिया न्यूज), UP: शनिवार की रात एक छोटी-सी…
Roti In Pressure Cooker: रोटियां सेंकने का झंझट बहुत लोगों के लिए परेशानी का कारण…
India News (इंडिया न्यूज), Give Up Abhiyan: जालौर जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के…
India News (इंडिया न्यूज), Shivpuri News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के लक्ष्मीपुरा गांव में…