India News (इंडिया न्यूज़),Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुरादाबाद जिले के हरसैनपुर गांव से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है। जहां देर रात घर में सो रहे युवक मनोज (35) की सिर कूचकर हत्या कर दी गई। जिसके बाद आहट होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं युवक की पत्नी ने घटना का कारण जमीन का विवाद बताया है। जिसके बाद पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज की है।
घर से दुर टोल प्लॉजा पर वाहनों पर फास्टैग लगाता था युवक
मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, हरसैनपुर गांव निवासी मनोज (35) नियायतपुर इकरोटिया स्थित टोल प्लॉजा के पास वाहनों पर फास्टैग लगाने का काम करता था। उसकी पत्नी सुमन अपने चार वर्षीय बेटे माधव के साथ रेलवे हरथला कालोनी मुरादाबाद रहती है। जिसके बाद युवक के चाचा सत्यपाल ने इस मामले में पूरी जानकारी देते हुए बताया कि, वह बुधवार रात नौ बजे टोल प्लॉजा से आने के बाद खाना खाया और अपने घर पर सोने चला गया था।
बृहस्पतिवार की सुबह 10 बजे तक जब चाय पीने के लिए भतीजा नहीं आया तो चाचा और भाई विनोद देखने घर में गए। वहां चारपाई पर मनोज मृत पड़ा था। उसके सिर में वजनी वस्तु से वार किया गया था। इसके साथ चाचा ने पुलिस को बताया कि मनोज की गांव के कुंवरपाल सिंह से जमीन विवाद को लेकर मुकदमा चल रहा हैं। इसी रंजिश में उसने हत्या की आशंका जताई। घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष दीपक मलिक ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया।
ये भी पढ़े
- पीएम मोदी ने विपक्ष को अविश्वास प्रस्ताव लाने का दिया मौका, कहा – मैं आग्रह करता हूं कि 2028 में अविश्वास प्रस्ताव लाएं तो तैयार होकर आएं
- विधायक अब्बास अंसारी पर गाजीपुर की MP-MLA कोर्ट 18 अगस्त को सुनायेगी फैसला, अरविंद मिश्रा होंगे जज