India News(इंडिया न्यूज), Uttar Pradesh: मेरठ जनपद से एक बड़ी खबर सामने आयी है, परीक्षितगढ़ के गांव खजूरी में जाहरवीर बाबा की पूजा कर रहे थे तभी उसी समय अचानक से मधुमक्खियों के झुंड ने श्रद्धालुओं पर हमला कर दिया। जिसके बाद पूजा कर रहे लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। हमले में बच्चों सहित 12 लोग जख्मी हो गए। जिसके बाद महिला की उपचार के दौरान जान चली गयी।

मधुमक्खी के झुंड ने श्रद्धालुओं पर किया हमला

बता दें कि, खजूरी गांव स्थित सम्राट पैलेस में डॉ. अरुण त्यागी और उनका भतीजा प्रशांत तत्यागी अपने परिवार के साथ जाहरवीर बाबा की पूजा-अर्चना में लगे थे। वही पूजा स्थल से कुछ ही दूर पर ही एक पेड़ पर मधुमक्खी का छत्ता लगा था। तभी अचानक से मधुमक्खी के झुंड ने पूजा कर रहे श्रद्धालुओं पर हमला कर दिया।

ललिता त्यागी की उपचार के दौरान हुआ मौत

मधुमक्खियां के इस हमले में, ललिता त्यागी पत्नी प्रकाशचंद त्यागी व निर्मला बुरी तरह से घायल हो गईं। इस हमले के बाद परिवार के लोगों ने दोनों महिलाओं को मेरठ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, वहीं ललिता त्यागी की उपचार के दौरान ही मौत हो गई और निर्मला की हालत गंभीर बताई जा रही है।

गांव के श्मशान घाट में मृतका का हुआ अंतिम संस्कार

इन मधुमक्खियों के हमले में डॉ. अरुण, सुमन, अनमोल, अनुभव, प्रशांत, विक्रांत, राखी, हैप्पी, सुमन और नवीन त्यागी सहित कई लोग जख्मी हो गए।

ललिता की मौत की खबर पर परिवार में कोहराम का माहौल हो गया। बता दें कि, मृतका के एक पुत्र व दो पुत्री हैं। परिवार के लोगों ने गांव के श्मशान घाट में मृतका का अंतिम संस्कार किया है।

ये भी पढ़े