India News (इंडिया न्यूज़) Uttar Pradesh : बसपा अब कांशीराम और उनके रोपे गए वोट बैंक की चिंता कर रही है। हालाँकि बसपा उससे पहले भी कांशी राम की पुण्य तिथि को लेकर कार्यक्रम करती आई है। लेकिन इस बार के कार्यक्रम को विशाल और भव्य बनाने को लेकर बसपा सुप्रीमो ने ख़ास हिदायतें दी है। जिसके पीछे की वजह सभी राजनैतिक दल में उमड़ता जा रहा है।

9 अक्टूबर को कांशीराम पुण्यतिथि

बता दें कि 9 अक्टूबर को कांशीराम की पुण्यतिथि नॉएडा से लेकर लखनऊ तक मानती नज़र आएगी। बसपा सुप्रीमो मायावती ने इस कार्यक्रम में लोगोंं को बड़े पैमाने पर उपस्थिति रहने के लिए आदेश दिया है। इसके पीछे का मक़सद साफ़ है की बसपा दलित वोट बैंक को जो पिछले कुछ चुनाव में कुछ भ्रम की स्थिति हुई थी। जिसको लेकर पुण्य तिथि मनाई जायेगी और प्रदेश में दलित वोट बैंक को जागृत किया जायेगा। जहाँ बक़ायदा नारे भी लगाये जाएँगे कांशी राम का मिशन अधूरा बहन जी करेंगी।

डिजिटल प्लेटफार्म का लिया जाएगा सहारा

जानकारी के मुताबिक दलित विचारधारा की बात कह कर या योजनाओं के ज़रिये निचले तबके और गाँव दिहातो में रहने वाले दलित लोग अपने साथ करने की कोशिश की जाएगी। लिहाज़ा बसपा सुप्रीमो के आदेश बाद आला पदाधिकारी अब बड़े पैमाने पर लोगों को इस कार्यक्रम से जोड़ने में लगे है। दिलचस्प बात है की बदले हुए दौर में बसपा सोशल मीडिया का भी सहारा लेगी। इस कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग यूट्यूबर और बसपा के डिजिटल प्लेटफार्म का भी काम कर इस्तेमाल किया जाएगा। कुल मिला कर कांशी राम की पुण्य तिथि को बसपा चुनाव से पहले मेगा इवेंट बनाने के मूड में है।

Also Read :