India News,(इंडिया न्यूज),Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बिजनौर के किरतपुर से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है जहां मंगलवार की रात को पिकनिक मना कर अपने घर सेंट्रो कार से वापस लौट रहे पांच दोस्त पानी के तेज बहाव के चलते कार सहित नदी में बह गये। बता दें कि, पांचों दोस्तों में एक दोस्त ने किसी तरह कार से कूदकर अपनी जान बचाई। जिसके बाद लापता दोस्तों की जानकारी परिजनों को दी। सूचना से पूरे गांव में कोहराम मच गया।
बता दें कि, बसेड़ा गांव निवासी गुलशेर (31) पुत्र अनवर अपने अन्य चार दोस्तों वसीम (30) पुत्र यामीन निवासी ग्राम बसेड़ा, साहिल(30) वर्ष, शाहबुद्दीन (30) निवासीगण ग्राम मेमन सादात एंव इसरार (31) वर्ष निवासी ग्राम बरेला मंगलवार सुबह पिकनिक पर जाने के लिए अपनी कार से कोटद्वार के क्षेत्र दुगड्डा में गए थे। जिसके बाद रात्रि करीब 9:00 वापस सभी दोस्त पिकनिक मनाकर वापस आ रहे थे।
मार्ग पर सिद्धबली क्षेत्र में सड़क पर पानी का तेज बहाव था। अत्यधिक बारिश होने के कारण पांचों दोस्तों की सेंट्रो कार पानी के तेज बहाव में बह गई और नदी में गिर गई। कार से गुलशेर किसी तरह कूदकर बाहर निकला और अपनी जान बचाई, जबकि उसके चारों दोस्त कार सहित पानी के तेज बहाव में बह गए। इस हादसे की सूचना मिलते हीं पुलिस मौके पर पहुंची और नदी में डूबे चारों दोस्तों की तलाश कराई लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लग सका।
ये भी पढ़े
टीम इंडिया में स्टार कल्चर पूरी तरह हावी था। सीनियर खिलाड़ी अपनी मनमानी कर रहे…
Bizarre News: अमेरिका के वर्जीनिया की रहने वाली क्लेयर विकॉफ अक्सर रात को पुरुष बनकर…
कोर्ट के अंदर जज से महिला कहती है कि, अंकल मेरी एक प्राथना और है…
Facts About Mahabharat: रात होते ही 100 हाथियों जैसी बढ़ जाती थी महाभारत के इस…
India News (इंडिया न्यूज), Job Opportunity in Abroad: अगर आप नौकरी की तलाश में हैं…
India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh ki Monalisa: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 में हर रोज…