India News(इंडिया न्यूज),Uttar Pradesh: कुदरत का कहर बुधवार की शाम को उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) के फतेहपुर जिले में देखने को मिला। जहां आसमान से कहर टूटा। बारिश के दौरान अलग-अलग जगहों पर बिजली गिरने से छह लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 लोग बूरी झुलस गए हैं। बता दें कि, मरने वालों में चार युवतियां, एक किशोर और एक युवक शामिल है। झुलसे लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि, गाजीपुर थाना क्षेत्र शाखा गांव निवासी रहिमाल रैदास की पुत्री गायत्री देवी (18), सुखराज की पुत्री सोनम (19), राजकुमार की पुत्री प्रियंका (17) व बुधराज की पुत्री सोनी (18) शाम को खेत से धान की पौध लगाकर घर लौट रही थीं। चारों गांव किनारे पहुंची थीं तभी बिजली गिरने में चपेट में आ गई। मौके पर गायत्री, सोनम की मौत हो गई। प्रियंका व सोनी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
कुदरत का कहर बना जानलेवा
बता दें कि, बिजली गिरने से शाह कस्बा मौहारी थोक सुल्तानगढ़ निवासी स्व. शिवकुमार की पुत्री अनुराधा देवी (18), नंदलाल की पुत्री किरन (17), रामबहादुर की पुत्री बेबी रैदास (18), राकेश की पुत्री नेहा (18), इंद्रसेन की पत्नी रेखा (30), मनोज की पत्नी सरोज (33), शिवचरन की पत्नी कुसुमा, ननका की पत्नी सुमन, विजयपाल की पुत्री राधा, रामबाबू की पुत्री गुड़िया, ननका की पुत्री पारुल खेत में धान की पौध लगाते समय बिजली की चपेट में आ गईं। हादसे में अनुराधा और किरन की मौत हो गई। झुलसी बेबी, नेहा, रेखा, सरोज को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाकी पांच को प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया। मलवां थाना क्षेत्र के उमरगहना निवासी गोविंद उर्फ बुदुन का बेटा सर्वेश (14) व सुशील का पुत्र अनुज (13) खेत में बकरी चरा रहे थे। बिजली गिरने से सर्वेश की मौत हो गई, वहीं अनुज गंभीर रूप से झुलस गया। ललौली थाना क्षेत्र के अजमतपुर मड़फा निवासी शिवकरन पाल (30) बारिश होने पर पेड़ के नीचे खड़ा था। जिसके बाद बिजली गिरने से गंभीर रूप से झुलस गया। उसे जिला अस्पताल लाया गया। यहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर इलाकाई पुलिस और राजस्व टीमें मौके पर पहुंचीं। डीएम श्रुति, एसडीएम अवधेश निगम जिला अस्पताल पहुंचे। झुलसे लोगों का हाल जाना। सीएमएस को बेहतर इलाज के निर्देश दिए। एसडीएम ने बताया कि परिवारों की चार-चार लाख की आर्थिक सहायता और हरसंभव मदद की जाएगी।
ये भी पढ़े
- तेजपुर में संदिग्ध आतंकवादी गिरफ्तार, जिहादी बयान के आधार पर किया गिरफ्तार
- घर में चप्पल पहनकर जाने पर नौकर को बुरी तरह पीटा, मौत