उत्तर प्रदेश

Uttar Pradesh: फिरोजाबाद में दरोगा की गोली मारकर की हत्या, बाइक सवार बदमाश गोली मारकर फरार

India News (इंडिया न्यूज़),Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फिरोजाबाद के अरांव थाने से कानून व्यवस्था को तार-तार करने वाली खबर सामने आ रही है। जहां थाने में तैनात उपनिरीक्षक दिनेश कुमार मिश्रा की अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद बाइक सवार बदमाश फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के इलाके में हरकंप मच गया। जहां मौके पर एसपी ग्रामीण सहित कई थानों से फोर्स भी पहुंचे । मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, शव को पोस्टमार्टम गृह में रखा गया है।

विवेचना से वापस लौटने के दौरान हुई हत्या

खबर ये सामने आ रही है कि, दरोगा के हत्या घटनाक्रम बृहस्पतिवार की शाम करीब सवा आठ बजे का है। जब जिला कन्नौज के थाना इंदरगढ़ के गांव सदाअतपुर निवासी दिनेश मिश्रा (55) इंद्रसेन मिश्रा अरांव थाना में उपनिरीक्षक पद पर तैनात थे और बृहस्पतिवार की शाम को बाइक पर सवार होकर एक ग्रामीण युवक के साथ अरांव-मैनपुरी मार्ग स्थित गांव में विवेचना करने गए थे। जिसके बाद विवेचना करके वापस लौटने के दौरान चंदपुरा -पीथेपुर के मध्य अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने दारोगा को गोली मार दी।

ये भी जानिए (Uttar Pradesh)

मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, दरोगा दिनेश मिश्रा के सीने में गोली लगने के कारण वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गए। जिसके बाद बदमाश गोली मारते हीं फरार हो गए। गोली लगने की खबर सामने आने के बाद चारो तरफ अफरातफरी मच गई सूचना मिलते हीं मौके पर एसपी देहात कुमार रणविजय सिंह, सीओ सिरसागंज प्रवीन तिवारी एवं थाना प्रभारी अरांव सहित कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गए। घायल दरोगा को उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर लाए, जहां चिकित्सकों ने दरोगा को मृत घोषित कर दिया। दरोगी की हत्या की जानकारी होते ही एसएसपी आशीष तिवारी, एसपी सिटी सर्वेशचंद्र मिश्रा, सीओ सिटी कमलेश कुमार सहित कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गया।

ये भी पढ़े

Shubham Pathak

शुभम पाठक लगभग दो वर्ष से पत्रिकारिता जगत में है। वर्तमान में इंडिया न्यूज नेशनल डेस्क पर कार्यरत है। वहीं इससे पूर्व में STV Haryana, TV100, NEWS India Express और Globegust में काम कर चुके हैं। संपर्क का स्रोत:- sirshubham84@gmail.com

Recent Posts

अगर श्री कृष्ण चाहते तो चुटकियों में रोक सकते थे महाभारत का युद्ध, क्यों नही उठाए अपने अस्त्र? इस वजह से बने थे पार्थ के सारथी!

Mahabharata war: महाभारत का युद्ध एक धर्मयुद्ध था, जिसमें श्री कृष्ण ने अहम भूमिका निभाई…

21 minutes ago

नेपाल के अलावा इन देशों के नागरिक भारतीय सेना में दिखाते हैं दमखम, जानें किन देशों की सेना में एंट्री नहीं

Indian Army: भारतीय सेना अपने साहस के लिए पूरे विश्व में मशहूर है। साथ ही…

46 minutes ago