Uttar Pradesh News 

इंडिया न्यूज, प्रयागराज
Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश में गुंडाराज अभी खत्म नहीं हुआ है, न ही अपराधी कानून का डर समझ रहे हैं। सोमवार रात प्रयागराज में अपराधियों के हौंसले बुलंदियों पर हैं। यहां फाफामऊ में बेखौफ अपराधियों ने भाजपा नेता पर ताबड़तोड़ गोलियों की बोछार कर दी। इस घटना में भाजपा किसान सेल के जिला उपाध्यक्ष अजय शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए। गोलियों की आवाज सुन गांववासी घटनास्थल की और दौड़ पड़े, हमलावर ग्रामिणों को आता देख हवाई फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए। गांववासियों के अनुसार बंदूकधारी हमलावर कार व बाइक पर सवार हो कर आए थे। वहीं घायल अजय को स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भर्ती करवा गया है जहां उसका उपचार चल रहा है। भाजपा नेता अजय शर्मा के परिजनों ने पुलिस को बताया कि अजय सोमवार रात किसी काम से बाहर गया था। जिसे बीच रास्ते में बदमाशों ने रोक लिया, हथियारों से लेस आरोपियों ने अजय को पकड़ना चाहा लेकिन अजय उनके चंगुल से भागने की कोशिश करने लगा। लेकिन जान से मारने की नियत से आए हथियारबंदों ने अजय शर्मा को घेर लिया और गोली चला दी। इस दौरान भाजपा ने नेता एक बार फिर जान बचाने की कोशिश की तो हमलावर उसके पीछे भाग लिए और गोलियां दाग दी। तब तक गांववासी घरों से निकल आए। ग्रामिणों को आता देख हमलावर अपने वाहनों में सवार हो गए और हवाई फायर करते हुए भाग गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे फाफामऊ थाना प्रभारी रामकेवल पटेल ने बताया कि अजय को पेट व कंधे पर पांच गोलियां मारी गई हैं। घायल के परिजनों ने बताया कि अजय प्रापर्टी का कारोबार भी करता है। वहीं पुलिस ने बताया कि अभी हमारे पास घायल अजय या उसके परिजनों ने कोई शिकायत नहीं दी है। हालांकि हम घटना को अंजाम देने वालों की तलाश कर रहे हैं

Also Read : SpaceX 6 माह बाद पृथ्वी पर लौटे चार अंतरिक्ष यात्री

Also Read : Corona Update कोरोना के 10,126 नए केस, एक्टिव में भी रिकॉर्ड गिरावट

Connect With Us : Twitter Facebook