India News (इंडिया न्युज),Martand Singh/Lucknow : उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद ने वर्ष 2023 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। मदरसा शिक्षा परिषद की फाजिल, मुंशी, कामिल और आलिम परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा राज्य सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री धर्मपाल सिंह ने आधिकारिक रूप से की है। इस बार की परीक्षाओं में सवा लाख से अधिक छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए थे। फाजिल, मुंशी, कामिल और आलिम परीक्षाओं का आयोजन मई 2023 माह के दौरान 17 से 24 तारीख तक किया था। ये परीक्षाएं 3-3 घंटे की 2 पालियों में आयोजित की गई थीं।
उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद के रिजल्ट में इस बार छात्राएं अव्वल रही है। मदरसा बोर्ड की परीक्षाओं में 55 हजार से ज्यादा छात्राएं पास हुई है। वही 54 हजार से ज्यादा छात्र परीक्षा में सफल हुए हैं।
1 लाख 69 हजार से ज्यादा परीक्षार्थियों में से कुल 1 लाख 9 हजार 527 छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। यूपी मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा संचालित मुंशी मौलवी सेकेंडरी, आलिम सीनियर सेकेंडरी और कामिल और फाजिल की परीक्षा प्रदेश के 539 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। मंत्री धर्मपाल सिंह ने पास हुए सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
आलिम सीनियर सेकेंडरी अरबी फारसी परीक्षा में फर्रुखाबाद जिले की चांदनी बानों ने फर्स्ट डिवीजन से परीक्षा पास की है। सीतापुर जिले की सादिया फातिमा मदरसा अल्लामा फजले हक खैराबादी मेमोरियल खैराबाद ने दूसरा स्थान हासिल किया है। वहीं सीतापुर के मोहम्मद उजैर तीसरे स्थान पर रहे हैं।
वहीं कामिल की परीक्षा में 8,120 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। जिसमे वाराणसी जिले की रुकैय्या बेबी पहले स्थान पर रही है। जबकि सीतापुर जिले की हादिया खातून दूसरे और मुरादाबाद जिले के मोहम्मद हुसैल तीसरे स्थान पर रहे हैं।
अगर बात करें फाजिल परीक्षा की तो कानपुर नगर की फरहा नाज ने पहला स्थान हासिल किया है। इसके साथ ही कानपुर नगर के वारिशा नाज दूसरे स्थान पर रहे है। और सिद्धार्थनगर के वसीम अहमद ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
दूसरी तरफ मुंशी, मौलवी सेकेंडरी अरबी फारसी परीक्षा में भदोही के मोहम्मद नाजिल मदरसा तालीमुल जदीद नूरखानपुर ने प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया है। तो सीतापुर के मोहम्मद मोईन मदरसा जामिया जिकरा ने दूसरा और सीतापुर के मोहम्मद इरफान ने तीसरा स्थान हासिल किया है।
इस मौके पर धर्मपाल सिंह ने बताया कि हमारी सरकार की मूल नीति सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के साथ सबका प्रयास है। पीएम मोदी और सीएम योगी की मंशा ‘एक हाथ में कुरान और दूसरे हाथ में लैपटॉप’ से अल्पसंख्यकों में एक नये मनोबल, चेतना और विश्वास का संचार हुआ है।
उन्होंने बताया कि सीएम योगी के मार्गदर्शन में हम लगातार अल्पसंख्यकों के हित के लिए काम कर रहे है। समाज के विकास के लिए शिक्षा सबसे बुनियादी चीज है। हम पूरी तरह से मदरसों की शिक्षा की बेहतरी के लिए संजीदा हैं और लगातार जरूरी कदम उठा रहे हैं।
मंत्री धर्मपाल सिंह ने बताया कि मदरसों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं की सुविधा और उनको आधुनिक तकनीक के माध्यम से शिक्षित करने के उद्देश्य से यूपी मदरसा शिक्षा परिषद का मदरसा ई-लर्निंग ऐप लांच किया गया है।
केंद्र और राज्य सरकार का यह भी लक्ष्य है कि मदरसों में पारंपरिक शिक्षा के साथ-साथ आधुनिक शिक्षा भी पूरे वैज्ञानिक तरीके से दी जाए। इससे मदरसों में पढ़ने वाले बच्चे मुख्य धारा में शामिल हो सके। इसी को ध्यान में रखकर सरकार मदरसा शिक्षा को नई तकनीक और पाठ्यक्रमों से जोड़ने का निरन्तर प्रयास कर रही है।
धर्मपाल सिंह ने बताया कि आधुनिक विषयों की शिक्षा को बढ़ावा दिया जा रहा है। मदरसा पोर्टल बनाकर मदरसों की व्यवस्थाओं में पारदर्शिता लाई गई है। परीक्षा की समस्त कार्यवाही ऑनलाईन संचालित की जा रही है। इस साल की परीक्षा का मुख्यालय स्तर पर वेब कास्टिंग के माध्यम से नकलविहीन, पारदर्शी और सुचितापूर्ण संपन्न कराई गई है।
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…