India News (इंडिया न्यूज़), Uttar Pradesh: माध्यमिक विद्यालयों में महिला शिक्षिकाओं के लिए करवा चौथ व्रत के लिए छुट्टी की घोषणा की गयी है। जो कि पहले से ही इसकी मांग शिक्षक के संगठन द्वारा किया जा रहा था। जिसको अब जाकर माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने बुधवार को आदेश जारी किया है।
इन तयोहारों पर भी मिलेगी छुट्टी
इसके साथी ही उन्होंने आगे कहा कि, क्षेत्र विशेष में हरतालिका तीज या हरियाली तीज, संकठा चतुर्थी, हलषष्ठी/ललई छठ, ज्यूतिया व्रत/अहोई अष्टमी व्रत रखने वाली महिला शिक्षिकाओं को उनके प्रार्थना पत्र के आधार पर प्राचार्य छुट्टी स्वीकृत करेंगे। बेसिक विद्यालयों में करवा चौथ के छुट्टी पहले से दी जा रही है। इस फैसले से महिला शिक्षकों में काफी खुशी देखा गया है। इसके साथ ही कर्मचारी संगठनों ने भी इस फैसले पर अपनी खुशी जाहिर की है।