India News(इंडिया न्यूज),Uttar Pradesh: देश की राजनीति में सत्ता पक्ष और विपक्ष का नाम को लेकर विवाद लगातार बढ़ता हीं जा रहा है। जहां एक बात एक बड़े नेता आरोप-प्रत्यारोप अपने प्रतिद्वंदी पर लगा रहे है। आज सुबह कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा था जहां पीएम मोदी ने भी अपने अंदाज में राहुल गांधी को जवाब दिया था। जिसके बाद अब उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी विपक्षी दलों के गठबंधन को इंडिया नाम दिए जाने पर तंज कसते हुए कहा कि, कौआ अपना नाम हंस रख ले, तो भी मोती नहीं चुगेगा।
सीएम योगी ने किया ट्वीट (Uttar Pradesh)
बता दें कि, विपक्ष पर हमला बोलेते हुए सीएम योगी ने एक ट्वीट कर कहा कि, अमावस्या की काली रात को पूर्णिमा का नाम देने से वह शीतल और प्रकाशवान नहीं हो जाएगी। उन्होंने विपक्षी दलों पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि नाम बदलने से इनका मूल स्वभाव नहीं बदल जाएगा। ऐसे ही इंडिया नाम लगा लेने से आत्मा और संस्कार में रची-बसी विभाजनकारी सोच और भारत विरोधी दृष्टि समाप्त नहीं हो जाएगी।
ये भी पढ़े
- मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड में इन पदों पर निकाली गई भर्ती, 31 जुलाई 2023 से होगा आवेदन
- आसमान से बरस रही आफत! उत्तराखंड में हाईवे पर बार-बार गिर रहा मलबा,कक्षा 1 से 12 तक रहेगी छुट्टी