India News (इंडिया न्यूज़), Uttar pradesh: मुरादाबाद के भगतपुर थाना क्षेत्र के बुढ़ानपुर अलीगंज गांव के निवासी रईस और उसके बेटे सलमान को अपने घर पर पाकिस्तान का झंडा लगाने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार को कुछ लोगों के द्वारा कपड़े की दुकान चलाने वाले रईस के घर पर लगे पाकिस्तान के झंडे का फोटो और वीडियो बना लिया था।
इस मामले की सूचना मिलने के बाद पर पुलिस ने झंडे को अपने कब्जे में ले लिया। इसके साथ ही घर के मालिक और उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। नेपा चौकी के प्रभारी कुलदीप कुमार की तहरीर पर (Uttar pradesh) भगतपुर थाने में पिता और पुत्र के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
बता दें कि, पुलिस और एलआईयू के अलावा अन्य एजेंसियां ने भी दोनों से मामले की पूछताछ कर रही हैं। वहीं एसपी देहात संदीप कुमार मीना ने बताया कि आज यानी गुरूवार को पिता-पुत्र को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
काजीपुरा गांव के रहने वाले शाहिद पुत्र जिलेदार के घर पर पुलिस ने कुर्की नोटिस चिपका दिया है। साथ ही आरोपी चैक बाउंस होने के आरोप में कोर्ट से फरार चल रहा है। जिसको लेकर पुलिस ने बताया कि कोर्ट में हाजिर नहीं होने के कारण आरोपी के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें:-
India News (इंडिया न्यूज),Rajastahan News: राजस्थान की सांस्कृतिक धरोहर और मातृभाषा को लेकर सुप्रीम कोर्ट…
India News (इंडिया न्यूज),Mp News: पुलिस विभाग में कदाचार और रिश्वतखोरी के खिलाफ इंदौर पुलिस…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: उज्जैन से एक अद्भुत घटना का वीडियो इन दिनों सोशल…
India News (इंडिया न्यूज), MP News: ग्वालियर के गिरवाई थाना क्षेत्र के सिकंदर कंपू स्थित…
India News (इंडिया न्यूज),CG News: महासमुंद जिले के सरायपाली और सांकरा पुलिस ने ओडिशा के…
India News (इंडिया न्यूज), MP ATM Blast: रंगनाथ थाना क्षेत्र के बरगवां इलाके में बीती…