India News(इंडिया न्यूज),Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में बारिश और बाढ़ ने जबरदस्त कहर मचा रखी है। जहां उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में पिछले 24 घंटों में इस कदर मूसलाधार बारिश हुई कि, लोगों का बाहर आना जाना बंद हो चुका है। सबसे बड़ी आफत तो तब हो गई जब बारिश और आकाशीय बिजली गिरने से कन्नौज में दो भाइयों समेत प्रदेश में 19 लोगों की मौत हो गई। जिसके बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले में शोक व्यक्त करते हुए अधिकारियों को तेजी से राहत कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, बीते रविवार और सोमवार को पूरे प्रदेश में तेज हुई बारिश रात भर चली जिसके चलते जलभराव इस कदर हुआ कि यातायात व्यवस्था बुरी तरह से चौपट हो गई। कई जिलों में सड़कें बैठ गईं। वहीं खबर ये भी सामने आ रही है कि, कन्नौज में बारिश के कारण मकान गिरने से अवनीश (15) और उसके भाई आलोक (12) की मलबे में दबकर मौत हो गई।
इसके साथ हीं आपको ये भी बता दें कि, इस पूरे मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में अतिवृष्टि, वज्रपात और पानी में डूबने से हुई जनहानि शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत व्यक्तियों के परिजनों को नियमानुसार राहत राशि तुरंत वितरित करने और घायलों का समुचित उपचार कराने के भी निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, सभी जिलों के अधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य में जुट जाना है। डीएम क्षेत्र का भ्रमण कर राहत कार्य पर नज़र रखें। आपदा से प्रभावित लोगों को अनुमन्य राहत राशि का अविलंब वितरण करें। जल भराव की स्थिति में जल निकासी के लिए प्रभावी प्रबंध किए जाएं। नदियों के जल स्तर की निगरानी की जाए। फसलों को हुए नुकसान का आकलन कर शासन को आख्या उपलब्ध कराई जाए तक प्रभावित किसानों को नियमानुसार मुआवजा दिया जा सके।
जानकारी के लिए राहत आयुक्त जीएस नवीन कुमार इस मामले के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि, प्रदेश में मुसलाधार बारिश होने के चलते हरदोई में चार, बाराबंकी में तीन, प्रतापगढ़ व कन्नौज में दो-दो, अमेठी, देवरिया, जालौन, कानपुर नगर, उन्नाव, संभल, रामपुर व मुजफ्फरनगर में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। हालांकि फसलों के लिए शुरुआती बारिश मुफीद थी पर अब ज्यादा बारिश होने से खेतों में जलभराव शुरू हो गया है। इससे फसलों को नुकसान होगा। उधर झमाझम बारिश होने के कारण विभिन्न जिलों में सोमवार सुबह ही स्कूलों में आनन फानन में छुट्टी की घोषणा की गई। कई जिलों में मंगलवार को भी स्कूल बंद रखे गए हैं।
ये भी पढ़े
Apple Employment Termination: दुनिया की जानी-मानी टेक कंपनी Apple में काम करने वाले 185 भारतीय…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: जोधपुर शहर में दिनदहाड़े पुलिस चौकी के सामने चाकूबाजी की…
India News (इंडिया न्यूज़) Mahakumbh 2025: पूरी दुनिया का स्वागत करने के लिए तीर्थों के…
Chinese Woman Become Mother and Father: क्या कोई इंसान पहले मां और फिर वही बाद…
BRICS Membership: ब्राजील ने घोषणा की कि एक नया पूर्ण सदस्य ब्रिक्स में शामिल हो…
India News (इंडिया न्यूज़) Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुम्भ के दौरान अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं के…