India News(इंडिया न्यूज), Uttar Pradesh: यूपी के रामपुर में अंधविश्वास से जुड़े एक मामले ने हैरान कर दिया। यहां भाभी ने अपनी ननद के साथ कुछ ऐसा कर डाला जो चर्चा का विषय बन गया। आपको बता दें कि ये मामला पुलिस तक पहुंच चुका है। यूपी में भाभी ननद के कमरे में आधी रात को गई और उसके हाथ में कैंची देखी गई। आइए इस खबर में आपको बताते हैं पूरा मामला..
आधी रात को ननद के कमरे में गई भाभी
जानें पूरा मामला
गुरुवार को पुलिस ने दोनों पक्षों को कोतवाली बुलवाया। नाबालिग ने आरोप लगाया कि अंधविश्वास के चलते उसकी भाभी ने सोते समय उसकी चोटी काट ली और दरवाजे पर रख दी थी। इसके बाद भाभी ने आरोप लगाया कि चोटी काटने की एवज में उससे 20 हजार रुपए की मांग की जा रही है। हालांकि कोतवाल धनंजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि अब दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया है और दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ कार्रवाई करने से इंकार कर दिया है।