India News(इंडिया न्यूज), Uttar Pradesh: यूपी के रामपुर में अंधविश्वास से जुड़े एक मामले ने हैरान कर दिया। यहां भाभी ने अपनी ननद के साथ कुछ ऐसा कर डाला जो चर्चा का विषय बन गया। आपको बता दें कि ये मामला पुलिस तक पहुंच चुका है। यूपी में भाभी ननद के कमरे में आधी रात को गई और उसके हाथ में कैंची देखी गई। आइए इस खबर में आपको बताते हैं पूरा मामला..

India News Lok Sabha elections phase 6: 11.13 करोड़ मतदाता 58 सीटों पर 889 उम्मीदवारों की तय करेंगे किस्मत- Indianews

आधी रात को ननद के कमरे में गई भाभी

कोतवाली क्षेत्र के करींगा गांव में शनिवार की रात घर में सो रही नाबालिग की चोटी उसकी तहेरी भाभी ने अंधविश्वास के चलते काट ली। चोटी को काटते समय नाबालिग की आंख खुल गई और उसने विरोध किया। लेकिन भाभी ने चोटी काट ली और चोटी काटकर घर के दरवाजे पर रख दी। घटना के दूसरे दिन पता चलने पर नाबालिग के परिजनों ने भाभी और उसके पति को पंचायत में बुलाया। पंचायत ने चोटी काटने की एवज में पीड़ित नाबालिग को 20 हजार रुपए का मुआवजा देने पर समझोता हो गया। पैसे देने की डेट आने पर वह मुकर गई और कोतवाली पहुंच गई और उसने नाबालिग के परिवार वालों यानी अपने ही ससुरालवालों के खिलाफ अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए पुलिस के पास शिकायत कर दी।

जानें पूरा मामला

गुरुवार को पुलिस ने दोनों पक्षों को कोतवाली बुलवाया। नाबालिग ने आरोप लगाया कि अंधविश्वास के चलते उसकी भाभी ने सोते समय उसकी चोटी काट ली और दरवाजे पर रख दी थी। इसके बाद भाभी ने आरोप लगाया कि चोटी काटने की एवज में उससे 20 हजार रुपए की मांग की जा रही है। हालांकि कोतवाल धनंजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि अब दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया है और दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ कार्रवाई करने से इंकार कर दिया है।