India News(इंडिया न्यूज), Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है जहां शादी के अगले दिनही पति भाग गया। थाना सैदनगली के कस्बा उझारी के मुहल्ला दर्जियान निवासी सलमान की शादी 20 मई को मुहल्ला निवासी निगहत से हुई थी। 21 मई को कस्बे के एक बरात घर में धूमधाम से वलीमा हुआ। दावत ए वलीमा के बाद रात को करीब 12 बजे सलमान पत्नी से बाहर किसी काम से जाने की बात कहकर अचानक बाइक लेकर गायब हो गया जिसके बाद उसकी खोज में लोग लग गए। आइए इस खबर में आपको बताते हैं पूरी जानकारी।
Kerala: केरल में महिला की बिरयानी खाने से मौत, Restaurant की जांच में जुटी पुलिस-Indianews
शादी के अगले दिन भाग गया दुल्हा
शादी के अगले दिन दावत ए वलीमा के बाद रात को अचानक गायब हुए सजना पांच दिन बाद अपने घर लौट आए। पांच दिन से पति के इंतजार में परेशान नव विवाहिता के चेहरे पर मुस्कान लौट आई। थाना सैदनगली के कस्बा उझारी के मुहल्ला दर्जियान निवासी सलमान की शादी 20 मई को मुहल्ला निवासी निगहत से हुई थी। 21 मई को कस्बे के एक बरात घर में धूमधाम से वलीमा हुआ। दावत ए वलीमा के बाद रात को करीब 12 बजे सलमान पत्नी से बाहर किसी काम से जाने की बात कहकर अचानक बाइक लेकर गायब हो गया था। स्वजन उसी दिन से उसकी तलाश कर रहे थे। परिवारवाले काफी निराश हो चुके थे लेकिन जांच के बाद पति के मिल जाने पर सब को चैन की सांस आई।