India News(इंडिया न्यूज), Uttar Pradesh: उत्तर  प्रदेश के पीलीभीत जिले से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है जहां एक किसान पर बाघ ने आधी रात को हमला कर दिया। इस घटना ने लोगों के मन में दहशत फैला दी है क्योंकि ऐसे मामले न के बराबर सामने आते हैं। हालांकि ग्रामीण लोग पुलिस और वन विभाग की इस लापरवाही का जमकर विरोध कर रहे हैं। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं पूरी जानकारी।

Indo-Pacific Strategy: भारत-पाकिस्तान की सीधी बातचीत हो, पड़ोसी देश के साथ विवाद पर US ने दिया बयान-Indianews

उत्तर प्रदेश में दर्दनाक हादसा

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में खेत की सिंचाई कर रहे किसान पर बाघ ने हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि माधोटांडा क्षेत्र में खेत की सिंचाई कर रहे किसान पर बाघ ने हमला कर दिया। बाघ ने किसान को अपना शिकार बना लिया। किसान का क्षत-विक्षत शव गुरुवार को दूसरे खेत में मिला। घटना की खबर पाकर वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो उन्हें ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा।

किसान पर बाघ ने किया हमला

पीलीभीत टाइगर रिजर्व के उप निदेशक मनीष सिंह ने पत्रकारों को बताया कि बांसखेड़ा गांव निवासी किसान पूरनलाल (55) बुधवार रात गांव के पास ही अपने खेत की सिंचाई करने गए थे, उनके साथ परिवार के दो युवक भी गए थे, आधी रात को सिंचाई होने के बाद दोनों युवक घर लौट आए। पूरनलाल ने कुछ देर बाद घर आने की बात भी कही थी। सिंह ने बताया कि इसी दौरान जंगल के बाहर घूम रहा बाघ खेत में पहुंच गया और किसान पर हमला कर दिया।

Tripura: त्रिपुरा के एक हॉस्टल में बिगड़ी 30 छात्राओं की तबियत, सीएम ने अस्पताल में की मुलाकात; जांच के दिए आदेश-Indianews

लोगों का फूटा गस्सा

घटना की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए और वहां पहुंचे वन विभाग और पुलिस अधिकारियों के सामने घटना को लेकर रोष जताया। ग्रामीणों का कहना था कि जब तक पीड़ित परिवार को मुआवजा नहीं मिल जाता, वे शव को नहीं उठाने देंगे। हालांकि पुलिस ने मुआवजे का आश्वासन देकर उन्हें शांत कराया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।