India News(इंडिया न्यूज), Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है जहां एक किसान पर बाघ ने आधी रात को हमला कर दिया। इस घटना ने लोगों के मन में दहशत फैला दी है क्योंकि ऐसे मामले न के बराबर सामने आते हैं। हालांकि ग्रामीण लोग पुलिस और वन विभाग की इस लापरवाही का जमकर विरोध कर रहे हैं। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं पूरी जानकारी।
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में खेत की सिंचाई कर रहे किसान पर बाघ ने हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि माधोटांडा क्षेत्र में खेत की सिंचाई कर रहे किसान पर बाघ ने हमला कर दिया। बाघ ने किसान को अपना शिकार बना लिया। किसान का क्षत-विक्षत शव गुरुवार को दूसरे खेत में मिला। घटना की खबर पाकर वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो उन्हें ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा।
पीलीभीत टाइगर रिजर्व के उप निदेशक मनीष सिंह ने पत्रकारों को बताया कि बांसखेड़ा गांव निवासी किसान पूरनलाल (55) बुधवार रात गांव के पास ही अपने खेत की सिंचाई करने गए थे, उनके साथ परिवार के दो युवक भी गए थे, आधी रात को सिंचाई होने के बाद दोनों युवक घर लौट आए। पूरनलाल ने कुछ देर बाद घर आने की बात भी कही थी। सिंह ने बताया कि इसी दौरान जंगल के बाहर घूम रहा बाघ खेत में पहुंच गया और किसान पर हमला कर दिया।
घटना की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए और वहां पहुंचे वन विभाग और पुलिस अधिकारियों के सामने घटना को लेकर रोष जताया। ग्रामीणों का कहना था कि जब तक पीड़ित परिवार को मुआवजा नहीं मिल जाता, वे शव को नहीं उठाने देंगे। हालांकि पुलिस ने मुआवजे का आश्वासन देकर उन्हें शांत कराया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।
India News UP(इंडिया न्यूज़),Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में एक डॉक्टर का अजीबोगरीब मामला सामने…
Haryana School Blast: हरियाणा के भिवानी में एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई…
Jaishankar On Pakistan: भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान पर कटाक्ष करते हुए…
India News HP(इंडिया न्यूज़),Himachal News: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आपदा प्रभावित समेज और बागी…
Adani Group US Investment: भारत के सबसे अमीर कारोबारियों में से एक गौतम अडानी ने…
India News (इंडिया न्यूज़)Bihar news: बिहार के नालंदा में जेडीयू नेता की अज्ञात ने गोली…