India News(इंडिया न्यूज), Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है जहां एक किसान पर बाघ ने आधी रात को हमला कर दिया। इस घटना ने लोगों के मन में दहशत फैला दी है क्योंकि ऐसे मामले न के बराबर सामने आते हैं। हालांकि ग्रामीण लोग पुलिस और वन विभाग की इस लापरवाही का जमकर विरोध कर रहे हैं। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं पूरी जानकारी।
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में खेत की सिंचाई कर रहे किसान पर बाघ ने हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि माधोटांडा क्षेत्र में खेत की सिंचाई कर रहे किसान पर बाघ ने हमला कर दिया। बाघ ने किसान को अपना शिकार बना लिया। किसान का क्षत-विक्षत शव गुरुवार को दूसरे खेत में मिला। घटना की खबर पाकर वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो उन्हें ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा।
पीलीभीत टाइगर रिजर्व के उप निदेशक मनीष सिंह ने पत्रकारों को बताया कि बांसखेड़ा गांव निवासी किसान पूरनलाल (55) बुधवार रात गांव के पास ही अपने खेत की सिंचाई करने गए थे, उनके साथ परिवार के दो युवक भी गए थे, आधी रात को सिंचाई होने के बाद दोनों युवक घर लौट आए। पूरनलाल ने कुछ देर बाद घर आने की बात भी कही थी। सिंह ने बताया कि इसी दौरान जंगल के बाहर घूम रहा बाघ खेत में पहुंच गया और किसान पर हमला कर दिया।
घटना की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए और वहां पहुंचे वन विभाग और पुलिस अधिकारियों के सामने घटना को लेकर रोष जताया। ग्रामीणों का कहना था कि जब तक पीड़ित परिवार को मुआवजा नहीं मिल जाता, वे शव को नहीं उठाने देंगे। हालांकि पुलिस ने मुआवजे का आश्वासन देकर उन्हें शांत कराया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…