India News(इंडिया न्यूज), Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है जहां एक किसान पर बाघ ने आधी रात को हमला कर दिया। इस घटना ने लोगों के मन में दहशत फैला दी है क्योंकि ऐसे मामले न के बराबर सामने आते हैं। हालांकि ग्रामीण लोग पुलिस और वन विभाग की इस लापरवाही का जमकर विरोध कर रहे हैं। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं पूरी जानकारी।
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में खेत की सिंचाई कर रहे किसान पर बाघ ने हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि माधोटांडा क्षेत्र में खेत की सिंचाई कर रहे किसान पर बाघ ने हमला कर दिया। बाघ ने किसान को अपना शिकार बना लिया। किसान का क्षत-विक्षत शव गुरुवार को दूसरे खेत में मिला। घटना की खबर पाकर वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो उन्हें ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा।
पीलीभीत टाइगर रिजर्व के उप निदेशक मनीष सिंह ने पत्रकारों को बताया कि बांसखेड़ा गांव निवासी किसान पूरनलाल (55) बुधवार रात गांव के पास ही अपने खेत की सिंचाई करने गए थे, उनके साथ परिवार के दो युवक भी गए थे, आधी रात को सिंचाई होने के बाद दोनों युवक घर लौट आए। पूरनलाल ने कुछ देर बाद घर आने की बात भी कही थी। सिंह ने बताया कि इसी दौरान जंगल के बाहर घूम रहा बाघ खेत में पहुंच गया और किसान पर हमला कर दिया।
घटना की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए और वहां पहुंचे वन विभाग और पुलिस अधिकारियों के सामने घटना को लेकर रोष जताया। ग्रामीणों का कहना था कि जब तक पीड़ित परिवार को मुआवजा नहीं मिल जाता, वे शव को नहीं उठाने देंगे। हालांकि पुलिस ने मुआवजे का आश्वासन देकर उन्हें शांत कराया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।
वीडियो सामने आने के बाद इलाके के स्थानीय निवासियों और ग्राहकों में काफी गुस्सा देखा…
India News(इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में चुनाव को लेकर क्षेत्र की प्रमुख पार्टियों ने तैयार…
India News(इंडिया न्यूज),UP Crime: यूपी के मथुरा में 10वीं में पढ़ने वाले नाबालिग ने फांसी…
Navjot Singh Sidhu's Health Adviced to Cancer Patient: सिद्धू ने जोर दिया कि कैंसर से लड़ाई…
इजराइल ने ईरान समर्थित सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह के खिलाफ अपने गहन सैन्य अभियान को आगे…
India News MP (इंडिया न्यूज) Indore News: शहर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र में मुख्यमंत्री कन्यादान…