India News (इंडिया न्यूज),Uttar Pradesh: आज देश में भारत के आजादी का 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। वहीं बात देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की करें तो आजादी के इस महोत्सव में सबसे बड़ी चुनौती के तौर पर सुरक्षा सामने आती रही है। जिसको मद्देनजर रखते हुए स्वतंत्रता दिवस पर उत्तर प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाए रखने के लिए कई जगहो पर हाईअलर्ट रखा गया है। जैसे कि, चारबाग, लखनऊ जंक्शन सहित अन्य रेलवे स्टेशनों व अमौसी एयरपोर्ट पर हाईअलर्ट रखा गया है। साथ ही श्वान दल व बम निरोधक दस्तों की मदद से जांच की जा रही है। सोमवार को स्टेशन, ट्रेनों, पार्सल घर व सरकुलेटिंग एरिया की जांच-पड़ताल की गई।
मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, प्रदेश में चारबाग रेलवे स्टेशन और लखनऊ जंक्शन का हाई अलर्ट पर रखा गया है। यहां आने वाले हर वाहन व पैसेंजरों पर आरपीएफ की नजर है। स्टेशन के प्रवेश द्वार से लेकर प्रत्येक प्लेटफार्म पर सुरक्षा बल लगातार गश्त कर रहे हैं। साथ हीं सीसीटीवी के जरिए 22 स्थानों पर 24 घंटे निगरानी की जा रही है। संदिग्ध मिलते ही पूछताछ की जा रही है। इसके लिए अतिरिक्त फोर्स भी परिसर में तैनात किया गया है। सुरक्षा बल प्रवेश द्वार पर ही तलाशी और लगेज की स्कैनिंग के बाद ही स्टेशन के प्लेटफार्म पर एंट्री हो रही हैं। जीआरपी प्रभारी संजय खरवार ने बताया कि स्टेशन परिसर और प्लेटफार्म पर लगातार बम निरोधक दस्तों व श्वान दलों की मदद से जांच की जा रही है। किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए स्टेशन पर पूरी तैयारी है।
वहीं स्वतंत्रता दिवस के इस अवसर पर पूरे प्रदेश के बस अड्डे जैसे कि, चारबाग, कैसरबाग, आलमबाग व अवध बस अड्डों पर विशेष नजर रखी जा रही है। वहीं सोमवार को इन बस अड्डों पर स्थानीय पुलिस ने संदिग्ध दिखने वाले यात्रियों के सामानों की जांच की और तलाशी ली। जांच में सबकुछ सामान्य मिला। मंगलवार को श्वान दलों व बम निरोधक दस्तों के साथ जांच की जाएगी।
ये भी पढ़े
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…
India News (इंडिया न्यूज),Muzaffarnagar News: यूपी के मुजफ्फरनगर से एक सनसनीखेज घटना सामने निकलकर आई…