India News (इंडिया न्यूज), Varanasi-Ghazipur Highway Accident: उत्तर प्रदेश में श्रद्धालुओं के साथ हादसों का ग्राफ तेजी के साथ बढ़ता जा रहा है। यूपी में सड़क दुर्घटना रूकने का नाम ही नहीं ले रही है। इससे पहले गोरखपुर सड़क हादसा की खबर सामने आई थी। हाल ही में गाजीपुर में बड़ा सड़क दुर्घटना हो गई है।
Prayagraj Mahakumbh Stampede: भगदड़ के बाद सीएम योगी ने महाकुंभ मेला का किया हवाई निरीक्षणIndia News
तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला श्रद्धालुओं
लेकिन, हाल ही में वाराणसी गाजीपुर फोरलेन पर महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं के पिकअप का डाला टूट गया, जिसकी वजह से उसमें बैठे लोग सड़क पर गिर गए और पीछे से तेज रफ्तार से आ रही ट्रक उनपर चढ़ गई। हादसा इतना भयानक था कि देखने वालों की पैरों तले जमीन ही खिसक गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है।
हादसे में 6 लोगों की मौत
खबरों की माने तो वाराणसी-गाजीपुर मार्ग पर उसमीकला मोड़ के पास एक डंपर ने श्रद्धालुओं से भरे पिकअप को टक्कर मार दी। इस दर्दनाक सड़क हादसे में 6 लोगों ने अपनी जान गवा दी है। जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए। पिकअप में सवार सभी श्रद्धालु महाकुंभ में स्नान कर लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि सभी यात्री गोरखपुर के निवासी थे।