महाकुंभ के बाद काशी में उमड़ी भीड़, गंगा आरती निधि ने की श्रद्धालुओं से अपील; घर से ही करें…
Varanasi News
India News (इंडिया न्यूज़),Varanasi News: प्रयागराज महाकुंभ के बाद काशी में श्रद्धालुओं का आना जारी है। भगवान काशी विश्वनाथ मंदिर और अन्य धार्मिक स्थलों के साथ ही विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती स्थल पर भी रोजाना लाखों की संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। वाराणसी के गंगा आरती आयोजकों की तरफ से लोगों से खास अपील भी की गई है कि, अगले कुछ दिनों तक गंगा घाट पर भारी भीड़ रहने वाली है। इसलिए गंगा आरती को ऑनलाइन ही देखें, कुछ दिनों तक देर शाम होने वाली गंगा आरती में न आएं।
गंगा आरती आयोजकों की तरफ से की गई ये खास अपील
सूत्रों के अनुसार, वाराणसी के गंगा घाट पर गंगा आरती आयोजकों की तरफ से देशवासियों से खास अपील की गई है। उनका कहना है कि, पिछले कुछ दिनों से प्रयागराज महाकुंभ के चलते वाराणसी में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है।
ऑनलाइन ही गंगा आरती देखने का अनुरोध
इस दौरान लाखों की संख्या में श्रद्धालु गंगा घाट आरती में भी पहुंच रहे हैं। गंगा आरती को ऑनलाइन देखने का अनुरोध ऐसे में हर श्रद्धालु की सुरक्षा और सुगम दर्शन को ध्यान में रखते हुए कुछ दिनों तक गंगा घाट पर आरती देखने की बजाय ऑनलाइन ही गंगा आरती देखने का अनुरोध किया गया है।
गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा ने कहा है कि महाकुंभ के चलते गंगा घाट पर भारी भीड़ उमड़ रही है। इसलिए फिलहाल कुछ दिनों तक विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती को ऑनलाइन ही देखें। अगले कुछ दिनों तक गंगा घाट पर आरती देखने न आएं। प्रयागराज के बाद उत्तर प्रदेश के अन्य धार्मिक स्थलों पर भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। इसी क्रम में मौनी अमावस्या से पहले ही वाराणसी के गंगा घाट पर गंगा आरती देखने लाखों श्रद्धालु आ रहे हैं। स्थिति यह है कि गंगा आरती के समय गोदौलिया मार्ग से लेकर गंगा घाट तक श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। इसलिए गंगा आरती के आयोजकों ने लोगों से कुछ दिनों तक न आने की अपील की है।