India News (इंडिया न्यूज़), Varanasi News: आपने हमेशा गहनों के दुकान पर बाउंसर या गनर खड़े हुए देखे होंगे, लेकिन बनारस में एक सब्जी व्यापारी अपने दुकान पर दो बाउंसर खड़ा करके सब्जी बेच रहा है। दुकान के मालिक अजय फौजी का कहना है कि सब्जी खरीदने जब लोग आते हैं तो टमाटर के दाम में मोलभाव करते हैं। कई बार सब्जी बेचने के दौरान लड़ाई हो जाती है। जबसे टमाटर और मिर्च के दाम आसमान छू रहे हैं, तभी से टमाटर खरीदने वाले खरीदार दुकान पर आते है तो झगड़ा हो जाता है।
टमाटर की सुरक्षा में लगे बाउंसर
इसलिए हम 2 बाउंसर रखकर सब्जी को बेच रहे हैं दरअसल बात ये है कि यह दुकान बनारस के लंका थाना क्षेत्र के नगवा अंतर्गत स्थित है। अब इस दुकान की चर्चा पूरे शहर में होने लगी है, दुकान से गुजर रहे लोगों की नजर जब दुकान पर खड़े बाउंसर पर पढ़ रही है तो लोग भीड़ इकट्ठा करके पूछने लगते है, यह बाउंसर सब्जी के दुकान के ठीक बाहर खड़े है। बाउंसर खड़े ही नहीं बल्कि ग्राहकों के द्वारा जब सब्जी छूकर मोलभाव किया जा रहा था तो बाउंसर ग्राहक के हाथ को पकड़ लेते है और कहते है कि आपको जो चाहिए मांग कर लीजिए पहले पैसा दीजिए फिर टमाटर लीजिए।
टमाटर की हो रही चोरी
कर्नाटक के बेलूर जिले से एक मामला सामने आया था, यहां एक खेत से चोरों ने 2.7 लाख रुपये के टमाटर चुरा लिए। वहीं, ऐसी एक और घटना तेलंगाना मे हुई जिसमें महबूबाबाद जिले में एक दुकान से करीब 20 किलोग्राम टमाटरों की कथित चोरी होने की घटना सामने आई है। लगातार टमाटर को लेकर जिस तरीके से जगह-जगह से खबरें मिल रही है, उसी को लेकर बनारस के इस व्यापारी ने सब्जी की दुकान के बाहर बाउंसर खड़े कर लिए हैं।
ये भी पढ़ें- Tomato Price: 200 रुपये किलो होने वाला है टमाटर का दाम, जानिए आपके शहर में क्या होगा इसका भाव