India News(इंडिया न्यूज), Varanasi News: वाराणसी पुलिस के अनुसार, आरोपियों के खिलाफ सिर्फ कागजी कारवाई में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही हैं। पीड़िता के बयान के आधार पर मुकदमें में धाराएं बढ़ाई गई। तोनों के गिरफ्तार होने पर उनके खिलाफ गैगस्टर एक्ट के तहत कारवाई की जाएगी।
8 दिन बाद भी आरोपी पुलिस कि गिरफ्त से दूर
आईआईटी (IIT) बीएचयू (BHU) की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म व अभद्रता के तीन आरोपी आठ दिन बाद भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। इसे देखते हुए पुलिस की दो और टीमें तीनों को चिह्नित कर उनकी गिरफ्तारी के लिए लगाई गई हैं। इस तरह से पुलिस की सात टीमें तीनों आरोपियों की धरपकड़ के लिए लगाई गई हैं। वहीं, आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से आईआईटी के छात्र-छात्रा कमिश्नरेट की पुलिस की कार्यशैली पर लगातार सवाल उठा रहे हैं।
तीन बाइक सवार युवकों ने की थी छेड़खानी
आईआईटी (IIT) बीएचयू (BHU) की बीटेक की छात्रा से बीते 1 नवंबर की रात 1:30 बजे के लगभग बाइक सवार तीन युवकों ने छेड़खानी की थी। इसके बाद छात्रा को निर्वस्त्र कर उसका वीडियो बनाए थे। बाद में छात्रा के बयान के आधार पर मुकदमे में सामूहिक दुष्कर्म, इलेक्ट्रॉनिक साधनों द्वारा यौन उत्पीड़न और सदोष अवरोध के आरोप से संबंधित धारा भी बढ़ाई गई।
आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
लंका थाने की पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की, लेकिन किसी को चिह्नित नहीं किया जा सका। आरोपियों को चिह्नित कर उनकी धरपकड़ के लिए पुलिस की पांच टीम लगाई गई हैं। सफलता न मिलने पर दो और टीम लगाई गई है। उधर, इस संबंध में पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन ने बताया कि आरोपी अब तक चिह्नित नहीं किए जा सके हैं। पुलिस टीमें लगातार प्रयास कर रही हैं।
गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई
वाराणसी पुलिस के अनुसार, आरोपियों के खिलाफ कागजी कार्रवाई में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जा रही है। पीड़िता के बयान केबाद मुकदमे में धाराएं बढ़ाई गई। तीनों के गिरफ्तार होने पर उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही मुकदमे का ट्रायल फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने के लिए अनुरोध किया जाएगा।
ये भी पढ़े
- Mahua Moitra Case: आचार समिति के फैसले पर आया महुआ मोइत्रा का बयान, जानें क्या कहा
- Rajasthan Election 2203: बागियों को मनाने का आखिरी दिन, क्या BJP करेगी खेला या कांग्रेस बनेगी गेम चेंजर?