India News(इंडिया न्यूज), Varanasi News: वाराणसी पुलिस के अनुसार, आरोपियों के खिलाफ सिर्फ कागजी कारवाई में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही हैं। पीड़िता के बयान के आधार पर मुकदमें में धाराएं बढ़ाई गई। तोनों के गिरफ्तार होने पर उनके खिलाफ गैगस्टर एक्ट के तहत कारवाई की जाएगी।
आईआईटी (IIT) बीएचयू (BHU) की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म व अभद्रता के तीन आरोपी आठ दिन बाद भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। इसे देखते हुए पुलिस की दो और टीमें तीनों को चिह्नित कर उनकी गिरफ्तारी के लिए लगाई गई हैं। इस तरह से पुलिस की सात टीमें तीनों आरोपियों की धरपकड़ के लिए लगाई गई हैं। वहीं, आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से आईआईटी के छात्र-छात्रा कमिश्नरेट की पुलिस की कार्यशैली पर लगातार सवाल उठा रहे हैं।
आईआईटी (IIT) बीएचयू (BHU) की बीटेक की छात्रा से बीते 1 नवंबर की रात 1:30 बजे के लगभग बाइक सवार तीन युवकों ने छेड़खानी की थी। इसके बाद छात्रा को निर्वस्त्र कर उसका वीडियो बनाए थे। बाद में छात्रा के बयान के आधार पर मुकदमे में सामूहिक दुष्कर्म, इलेक्ट्रॉनिक साधनों द्वारा यौन उत्पीड़न और सदोष अवरोध के आरोप से संबंधित धारा भी बढ़ाई गई।
लंका थाने की पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की, लेकिन किसी को चिह्नित नहीं किया जा सका। आरोपियों को चिह्नित कर उनकी धरपकड़ के लिए पुलिस की पांच टीम लगाई गई हैं। सफलता न मिलने पर दो और टीम लगाई गई है। उधर, इस संबंध में पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन ने बताया कि आरोपी अब तक चिह्नित नहीं किए जा सके हैं। पुलिस टीमें लगातार प्रयास कर रही हैं।
वाराणसी पुलिस के अनुसार, आरोपियों के खिलाफ कागजी कार्रवाई में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जा रही है। पीड़िता के बयान केबाद मुकदमे में धाराएं बढ़ाई गई। तीनों के गिरफ्तार होने पर उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही मुकदमे का ट्रायल फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने के लिए अनुरोध किया जाएगा।
ये भी पढ़े
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…