India News (इंडिया न्यूज),Varanasi News: जहा हिंदू पक्ष ने सर्वे रिपोर्ट की प्रति तत्काल दिए जाने का अनुरोध किया है, तो वहीं मुस्लिम पक्ष ने आपत्ति जताई है। मुस्लिम पक्ष का कहना है कि रिपोर्ट की प्रति यह शपथ पत्र लेकर दी जाए कि वह लीक नहीं की जाएगी। रिपोर्ट की मीडिया कवरेज पर भी रोक लगाने की मांग की गई है।
सार्वजनिक किए जाने पर निर्णय
जिला जज डॉ अजय कृष्ण विश्वशेश की अदालत में दो सील बंद लिफाफे में दाखिल ज्ञानवापी की सर्वे रिपोर्ट को सार्वजनिक किए जाने पर आज निर्णय होगा। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने 18 दिसंबर को रिपोर्ट दाखिल की थी।
एक प्रार्थना पत्र भी अदालत
जिला जज की अदालत के आदेश से ज्ञानवापी में एएसआई (ASI) ने बीते 24 जुलाई को सर्वे शुरू किया। सर्वे, रिपोर्ट तैयार करने व उसे अदालत में दाखिल करने में 153 दिन लग गए। एएसआई (ASI) की ओर से सर्वे रिपोर्ट के साथ ही जिलाधिकारी को सुपुर्द किए गए साक्ष्य की सूची भी अदालत में दाखिल की गई है। साथ ही एक प्रार्थना पत्र भी अदालत में दिया गया है, जिसमें यह बताया गया है कि एएसआई (ASI) ने सर्वे का काम कैसे किया है।
Also Read:
Singapore: सिंगापुर में बढ़े कोविड के मामले, जानें स्वास्थ्य मंत्रालय ने क्या कहा
Delhi News: दिल्ली सरकार ने विधायक निधि में किया बढ़ोतरी, विधायकों को अब मिलेगा…