India News UP(इंडिया न्यूज), Varanasi News Today: यूपी के बहराइच में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए बड़े बवाल के बाद अब वाराणसी में सतर्कता बढ़ गई है। विजयादशमी के बाद से ही वाराणसी के अलग-अलग स्थलों पर स्थापित मूर्तियों का तालाब और कुंड में विसर्जन हो रहा है। इस दौरान अधिक संख्या में लोग रोड पर डीजे पर नाच गाना और अबीर गुलाल उड़ाते हुए तालाब कुंड की तरफ मूर्ति विसर्जन के लिए जाते हैं। आपको बता दें कि इसी को देखते हुए पुलिस प्रशासन के जरिये शांति व्यवस्था कायम रखने और सौहार्दपूर्ण माहौल में मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम संपन्न करने के आदेश दिये गए है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछली रात वाराणसी पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने DCP वरणा, काशी और गोमती जोन के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। जिसमें उन्होंने जनपद में मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम को लेकर काफी चर्चा की। इस दौरान उन्होंने साफ दिशा निर्देश दिया कि मूर्ति विसर्जन रूट पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल होना चाहिए, शांतिपूर्ण माहौल में कार्यक्रम को संपन्न कराने के लिए पूरी तत्परता दिखे। दुर्गा पूजा पंडाल से लेकर विसर्जन स्थल तक मॉनिटरिंग करने के लिए भी दिशा निर्देश दिया गया है।
आपको बता दें कि सोमवार के दिन अधिक संख्या में बड़े और छोटे पंडालों की मूर्तियों का विसर्जन किया जाएगा। बहराइच की घटना के बाद वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट पूरी तरह हाई अलर्ट पर है। इसके अलावा स्थानीय पुलिस साफ को स्पष्ट दिशा निर्देश दिया है कि अगर कोई भी चूक होती है तो इसके लिए जिम्मेदार पुलिसकर्मीयों की होगी।
MP Fire News: भोपाल में तीन मंजिला इमारत में भीषण आग, साड़ी के सहारे 9 लोगों का रेस्क्यू
India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: तीर्थराज प्रयागराज की संगम नगरी में महाकुम्भ-2025 महापर्व के आयोजन…
India News (इंडिया न्यूज)Prayagraj Tirth Purohit: तीर्थराज प्रयागराज का नाम आते ही हमारी स्मृति में…
India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: योगी सरकार महाकुम्भ 2025 के आयोजन के लिए विभिन्न आयामों…
India News (इंडिया न्यूज)Natural Farming in UP: भारतीय परंपरा में पतित पावनी, मोक्षदायिनी मानी जाने…
Russia Ukraine War: रूस के पूर्व राष्ट्रपति और वर्तमान में वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी दिमित्री मेदवेदेव…
India News (इंडिया न्यूज) himchal news: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि भारतीय…