India News(इंडिया न्यूज) Operation Chakarvyuh: वाराणसी में पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के निर्देशन में चल रहे ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत शनिवार शाम एक बड़ी सफलता मिली। लंका पुलिस की चेकिंग के दौरान एक इनामी बदमाश से मुठभेड़ हुई, जिसमें पुलिस ने बदमाश को घायल कर गिरफ्तार कर लिया। यह बदमाश कोई और नहीं बल्कि 25,000 रुपये का इनामी विनय यादव निकला, जो हत्या के प्रयास, दुष्कर्म, गौकशी, और गैंगस्टर एक्ट जैसे कुल 11 संगीन मामलों में वांछित था।

गोवंश सहित पशुओं को पालने वालों के लिए CM योगी ने बड़ी बात कह दी

चेकिंग के दौरान मुठभेड़

लंका पुलिस लौटूबीर इलाके में चेकिंग अभियान चला रही थी, जब बिना नंबर प्लेट की एक लाल रंग की बाइक आती दिखी। पुलिस के रुकने का इशारा करने पर बाइक सवार ने रुकने के बजाय फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में आत्मरक्षार्थ फायरिंग की। पुलिस की गोली बदमाश के दाहिने पैर में लगी, जिससे वह बाइक समेत गिर पड़ा।

तमंचा और रेसर बाइक बरामद

पुलिस ने मौके पर बदमाश को पकड़कर तलाशी ली तो उसके पास से एक देशी तमंचा और रेसर बाइक बरामद हुई। बदमाश की पहचान विनय यादव के रूप में हुई, जो वाराणसी समेत यूपी के देवरिया, जौनपुर और सुल्तानपुर में अपराध की लंबी फेहरिस्त रखता है।

तीन वादे हैं जो पूरे नहीं कर सका… अरविंद केजरीवाल ने किया कबूल, कब तक होगा ये भी बताया

अधिकारियों ने संभाला मोर्चा

घटना की जानकारी मिलते ही एडीसीपी काशी जोन सरवणन टी मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य संकलन शुरू कर दिया। लंका इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्र ने बताया कि घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत वाराणसी पुलिस अपराधियों पर शिकंजा कसने में जुटी है। इस मुठभेड़ ने साफ कर दिया है कि अपराधियों के लिए कानून का चक्रव्यूह तोड़ पाना अब नामुमकिन है।