India News (इंडिया न्यूज), Pariksha Pe Charcha 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम “परीक्षा पे चर्चा-2025” की अंतिम तिथि की घोषणा भले ही अभी नहीं हुई है, लेकिन इस कार्यक्रम के लिए चयनित छात्रों की सूची जारी कर दी गई है। उत्तर प्रदेश से चुने गए तीन छात्रों में वाराणसी के मलदहिया स्थित पीएमश्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की कक्षा 12 की छात्रा अलीजा अंसारी का नाम शामिल है।

परिवार और विद्यालय में जश्न का माहौल

अलीजा के चयन की खबर मिलते ही उनके परिवार और स्कूल में खुशी की लहर दौड़ गई। अलीजा के पिता फिरोज अहमद अंसारी, जो बुनकर हैं, और मां शबनम ने अपनी बेटी की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया। अलीजा ने कहा, “प्रधानमंत्री से मिलना मेरे लिए सपने के सच होने जैसा है। यह मेरे परिवार और शिक्षकों के सहयोग का परिणाम है।”

भारत में तबाही रचने की तैयारी? ISI बांग्लादेश में बैठकर किया ये काम, पाक के साथ मिलकर क्या करना चाहता है यूनुस सरकार ?

विद्यालय के लिए गर्व का पल

प्रधानाचार्या निशा यादव ने इसे विद्यालय के लिए गौरवपूर्ण क्षण बताया। उन्होंने कहा, “अलीजा हमेशा पढ़ाई में उत्कृष्ट रही हैं। हाई स्कूल में भी उनका प्रदर्शन शानदार था।” अलीजा आर्ट स्ट्रीम की छात्रा हैं और अब दिल्ली में कार्यक्रम की तैयारियों और रिहर्सल में भाग लेंगी।

बुनकर की बेटी ने रचा इतिहास

वाराणसी के काजीपुरा खुर्द की निवासी अलीजा चार भाई-बहनों में सबसे बड़ी हैं। अलीजा की सफलता पर उनके मोहल्ले में भी जश्न का माहौल है। अलीजा ने बताया कि प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम में शामिल होना उनके लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। प्रधानमंत्री मोदी के इस विशेष संवाद कार्यक्रम में देशभर के मेधावी छात्रों को आमंत्रित किया जाता है। इसमें वे अपने विचार, प्रेरणाएं और चुनौतियों को साझा करते हैं। अलीजा जैसी प्रतिभाशाली छात्रा का चयन वाराणसी के लिए गौरव का पल है।