Varun Gandhi Targeted His Own Party
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Varun Gandhi Targeted His Own Party : केंद्रीय कृषि कानूनों और भाजपा नेताओं का विरोध कर रही किसानों की भीड़ के साथ हुई हिंसक घटना की पूरे देश में निंदा हो रही है। पूरे देश में जहां भाजपा किसानों और आम लोगों के निशाने पर है। वहीं विपक्षी पार्टियां भी लगातार सवाल उठा रहीं हैं। इस सबके बीच गुरुवार को एक बार फिर भाजपा नेता राहुल गांधी ने किसानों के हक में आवाज उठाई है। लखीमपुर खीरी में तीन अक्टूबर को हुई हिंसक घटना के बाद से भाजपा सांसद वरुण गांधी लगातार किसानों के समर्थन में ट्वीट कर रहे हैं।
वरुण गांधी इस संबंध में योगी सरकार को खत भी लिख चुके हैं और पीड़ित परिवारों के लिए इंसाफ और दोषियों के लिए सजा की मांग कर चुके हैं। गुरुवार को वरुण ने एक और वीडियो ट्वीट कर दोषियों को सजा दिलाने की मांग की है।
वरुण गांधी ने हाल में सामने आए तीन अक्टूबर के एक वीडियो को पोस्ट कर लिखा है कि यह वीडियो बिल्कुल साफ है। प्रदर्शनकारियों को हत्या से चुप नहीं कराया जा सकता। मासूम किसानों का जो खून बहा है उसकी जवाबदेही तय होनी ही चाहिए और न्याय मिलना ही चाहिए। किसानों को के सामने ऐसा संदेश नहीं जाना चाहिए कि हम क्रूर हैं। ऐसा ही एक वीडियो वरुण ने 5 अक्टूबर को भी शेयर कर ट्वीट किया था कि लखीमपुर खीरी में किसानों को गाड़ियों से जानबूझकर कुचलने का यह वीडियो किसी की भी आत्मा को झकझोर देगा। पुलिस इस वीडियो का संज्ञान लेकर इन गाड़ियों के मालिकों, इनमें बैठे लोगों, और इस प्रकरण में संलिप्त अन्य व्यक्तियों को चिन्हित कर तत्काल गिरफ्तार करे।
चार अक्टूबर को वरुण ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखे खत की प्रति शेयर करते हुए ट्वीट किया था कि लखीमपुर खीरी की हृदय-विदारक घटना में शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। इस प्रकरण में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी से सख्त कार्रवाई करने का निवेदन करता हूं।
(Varun Gandhi Targeted His Own Party)
Also Read: Up Road Accident : ट्रक और बस की भयानक टक्कर, 9 की मौत
India News (इंडिया न्यूज) Himachal News: बाबा साहेब आंबेडकर को लेकर की गई टिप्पणी पर…
India News (इंडिया न्यूज),Vande Bharat Express: मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल (सीएसएमटी) से मडगांव…
India News (इंडिया न्यूज),Mohan Bhagwat Statement: योग गुरु बाबा रामदेव ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत…
Horoscope of 2025: शनि देव का यह गोचर आपके जीवन में कर्मों के महत्व को…
India News (इंडिया न्यूज),CG News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पंडरी में स्वास्थ्य…
Chhagan Bhujbal: महाराष्ट्र में अजित पवार गुट के नेता छगन भुजबल हाल ही में मुख्यमंत्री…