Varun Gandhi Warns Central Government
इंडिया न्यूज, बरेली:
भाजपा सांसद वरुण गांधी एक बार फिर किसानों के समर्थन में खुलकर सामने आए हैं। इस बार सांसद वरुण गांधी बरेली में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। जहां उन्होंने कहा कि देश का किसान प्रदर्शन इस लिए कर रहा है कि उसे अपना हक चाहिए।
हालांकि यह पहली बार नहीं है जब वरुण ने किसानों के पक्ष में आवाज उठाई हो, इससे पहले भी सांसद गांधी ने पीलीभीत व लखीमपुर सीमावर्ती किसानों की फोटो पर ट्वीट करते हुए लिखा था कि उपज की मिल रही कीमतों पर विचार किया जाना चाहिए। वरुण गांधी ने महंगाई को आधार बनाते हुए कहा कि किसानों को फसलों के सही दाम नहीं मिल रहे हैं। न ही एमएसपी का लाभ दिया जा रहा है।
ऐसे हालातों में जो किसान देश का पेट भर रहा है उसकी कमर टूटती जा रही है। ऐसे मुद्दों पर चर्चा भी की गई है। उन्होंने कहा नागरिकों की पीड़ा को समझने के लिए जनता के बीच जाकर बात सुनना बहुत जरूरी है। जनता ने हमें इसीलिए चुना है कि हम उनका दर्द समझ कर उसका निदान कर सकें और उनकी बात संसद में रख सकें।
इससे पहले भी वरुण गांधी ने गत माह ही एक मंडी का दौरा करते हुए व्यवस्थाओं को जांचा और मौजूद कर्मचारियों से पूछा कि क्यों पीलीभीत समेत उत्तर प्रदेश के करीब तीन दर्जन जिलों के किसान अपनी फसलों को आग के हवाले कर रहे हैं। इस दौरान सांसद ने कहा था कि अगर धरतीपुत्रों के साथ किसी भी प्रकार की बेईमानी की जा रही है तो मैं किसी के सामने गिड़गिड़ाने की बजाए अदालत का दरवाजे पर दस्तक दूंगा।
India News (इंडिया न्यूज), Bihar: शराबबंदी के बावजूद बिहार में अवैध शराब का कारोबार थमने…
India News (इंडिया न्यूज), Bangladesh: बांग्लादेश में 5 अगस्त 2024 को हुए तख्तापलट के बाद…
India News (इंडिया न्यूज) Himachal news: शिमला जिला में बर्फबारी के चलते 112 सड़के बाधित…
Benefits of Nutmeg: जायफल एक बहुउपयोगी मसाला है, जो न केवल स्वाद को बढ़ाता है,…
AK-47 Inventor Mikhail Kalashnikov: बिना किसी खास ट्रेनिंग के चलाई जा सकने वाली एके 47…
India News (इंडिया न्यूज)Rajasthan News: जयपुर प्रदेश भर में काली कमाई को लेकर इनकम टैक्स…