(इंडिया न्यूज़, Video of headmaster romancing a cook in a school chamber in Prayagraj goes viral): गुरु की गरिमा की धज्जियाँ उड़ाने का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें परिषदीय विद्यालय का प्रधानाध्यापक कार्यालय कक्ष में ही स्कूल रसोइया से रोमांस करता दिख रहा है।
बता दें कि प्रतापपुर ब्लॉक के एक प्राथमिक विद्यालय का यह वायरल वीडियो शीत ऋतु का प्रतीत हो रहा है क्योंकि हेडमास्टर स्वेटर और कोट पहने दिख रहा है। रसोइया भी स्वेटर पहने शॉल की ओट में इस कृत्य की सहभागी दिखाई दे रही है। जिस चैंबर में यह सब हो रहा उसमें कई महापुरुषों की तस्वीरें भी लगी हुई हैं। इस मामले में शिक्षा विभाग के अधिकारी मौन हैं। फिलहाल प्रधानाध्यापक भी भूमिगत है।