India News UP(इंडिया न्यूज),Basti News: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से बिजली विभाग के तैनात एक जूनियर इंजीनियर रविन्द्र कुमार की बेहद ही घिनौनी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसकी चर्चा चारो ओर हो रही है। जेई के सेक्स कांड की चर्चा अब बेहद आम हो गई है। वहीं अधिकारी जांच की मांग कर रहा हैं। बिजली विभाग को ज्यादा से ज्यादा मात्रा में राजस्व की बढ़ोत्तरी करवाने और बिजली चोरी रोकने के लिए जूनियर इंजीनियर की तैनाती हुई थी। लेकिन जेई साहब तो सरकार की योजना को साइड में रख अपनी योजना लागू कर रहे और बिजली का बिल भी ठीक कराने आई महिला के साथ यौन शोषण कर डाला।
बिजली बिल सही कराने जेई के पास गई थी महिला
महिला का कसूर केवल इतना था कि वो अपने घर का बिजली बिल सही करने के लिए जेई के पास गई थी। जूनियर इंजीनियर रविन्द्र कुमार के सेक्स कांड की चर्चा शहर में चारों ओर हो रही है। जेई के इस हरकत से लोग बेहद नाराज हैं, और इस मामले पर कार्यवाही का मांग कर रहे हैं। जूनियर इंजीनियर रविन्द्र कुमार महिला को ये समझाने गए थे कि बिजली का बिल कम कैसे हो सकता है। बिल के चक्कर में वो दिल दे बैठे। इसके बाद उन्होंने अपने सारे कपड़े उतार कर खूंटी पर टांग दिए।
युवक की नहीं हो रही थी शादी, फिर प्राइवेट पार्ट के साथ किया ये गंदा खेल, इस नशे की लत ने छीन ली जान
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि बिजली विभाग के जेई रवेंद्र कुमार बस्ती के गाउखोर बिजली उपकेंद्र पर तैनात हैं। एक महिला पर नज़र डालते हैं। एक दिन वह उसके घर आया। सबसे पहले उसने बिजली का मीटर चेक किया। फिर उसने बिल देखा। फिर उसने बिजली का बिल कम करवाने की बात कही। जब महिला ने उपाय पूछा तो उसने अपने सारे कपड़े उतार कर बिस्तर पर नंगा बदन लेट गया। महिला को इस रंगीन मिजाज़ वाले अधिकारी की हरकतों का पहले से ही पता था। इसलिए घर के कोने में एक कैमरा लगाया गया और फिर एक काम करने वाले कमरे में रखे कैमरों में यह सब कैद हो गया।
Varanasi News: ‘महाकुंभ से दूर रहे मुस्लिम’, शंकराचार्य बोले- जैसे मक्का-मदीना में मुस्लिमों