India News (इंडिया न्यूज),UP News: इस समय पूरे उत्तर भारत में जबरदस्त ठंड पड़ रही है, जिससे बचने के लिए लोग गर्म कपड़े और हीटर आदि का इस्तेमाल कर रहे हैं। कई लोग रजाई के नीचे छिपे रहते हैं। लेकिन हाड़ कंपा देने वाली ठंड में असली परेशानी उन लोगों को होती है जो बेघर हैं या जिनके पास ठंड से बचने के लिए पर्याप्त साधन नहीं हैं। इस ठंड के मौसम में कानपुर से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसने कई लोगों को भावुक कर दिया है!

राजेश सिंह (@singhrajesh99) नाम के यूजर ने इस वीडियो को एक्स पर पोस्ट किया है, जिसमें एक बुजुर्ग शख्स श्मशान घाट पर जलती चिता के बगल में लेटा हुआ नजर आ रहा है। इतनी ठंड है कि पूरे श्मशान में उसके अलावा कोई नजर नहीं आ रहा है। दिल दहला देने वाले इस वीडियो में आप देखेंगे कि देर रात का वक्त है। ये बेहद हैरान और हैरान कर देने वाला सीन है।

वहीं, दिलीप सिंह नाम की दूसरे यूजर के पोस्ट पर लोगों ने जमकर प्रतिक्रिया दी।

सुनकर हैरान रह गए लोग!

जब वहां मौजूद कुछ लोगों ने उस बूढ़े व्यक्ति से पूछा कि वह इस तरह चिता के पास क्यों लेटा हुआ है, तो उसने जवाब दिया कि जब उसे थकान महसूस हुई तो वह यहां आकर लेट गया। बुजुर्ग शख्स की ये बात सुनकर हैरान रह गए लोग! इस वीडियो को अब तक 13 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। साथ ही कई यूजर्स कमेंट सेक्शन में अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे हैं।

परेशान करने वाली तस्वीर

एक यूजर ने लिखा है- इस तस्वीर पर यकीन करने का मन नहीं हो रहा! अफ़सोस, ये तस्वीर सच नहीं है। एक अन्य शख्स ने लिखा है- ये तस्वीर मुझे बेहद बेचैन कर देती है। देश में बुजुर्गों का सवाल बड़ा है जिस पर सरकार को ध्यान देना चाहिए। एक यूजर ने लिखा है- किसी की चिता किसी के लिए जीवनदायिनी का काम कर रही है, अंत में भगवान को आना ही पड़ेगा।

एक भारत में अनेक भारत

इस वीडियो पर एक अन्य यूजर ने लिखा है- एक भारत में कई हिंदुस्तान हैं। कहीं खुशी है तो कहीं इस स्तर की बेबसी है। बहरहाल, आपको अंदर तक झकझोर देने वाले इस वीडियो को देखने के बाद आपके मन में क्या चल रहा है, कमेंट करके जरूर बताएं।

यह भी पढ़ेंः-